आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजितआरकेडीएफ विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित
आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में अरविंद मफतलाल ग्रुप द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया, जिसमें 80 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। छात्रों का व्यक्तिगत इंटरव्यू लेकर उनकी क्षमताओं का मूल्यांकन किया गया।...

रांची। आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में अरविंद मफतलाल ग्रुप द्वारा गुरुवार को प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के 80 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। ग्रुप के प्रतिनिधियों ने छात्रों से व्यक्तिगत इंटरव्यू लेकर उनकी क्षमता, कौशल और अनुभव का मूल्यांकन किया। ड्राइव के अंतर्गत चयनित छात्रों को वार्षिक ₹4.5 लाख अनुमानित राशि का वेतन प्रस्तावित किया गया। कुलपति डॉ एस चटर्जी ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में इस प्रकार के प्लेसमेंट ड्राइव्स छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। मौके पर आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के कॉर्पोरेट रिलेशन और प्लेसमेंट हेड डॉ सोमनाथ रॉय चौधरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।