दक्षता जांच परीक्षा में शामिल हुए 75 छात्र
खूंटी के तोरपा रोड स्थित जेआईआईटी एकेडमी कंप्यूटर सेंटर में सोमवार को छह माह का डिप्लोमा कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों के लिए दक्षता जांच परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 75 विद्यार्थियों ने भाग...

खूंटी, संवाददाता। तोरपा रोड स्थित जेआईआईटी एकेडमी कंप्यूटर सेंटर में सोमवार को छह माह का डिप्लोमा कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों के लिए दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 75 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सेंटर संचालक बिरेन्द्र नाग ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और बताया कि कमजोर विद्यार्थियों को चिन्हित कर उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही न्यूनतम शुल्क में एआई तकनीक से डिप्लोमा कोर्स, डीटीपी, टाइपिंग, फोटोशॉप जैसे कई कोर्स उपलब्ध हैं। परीक्षा को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखा गया। मौके पर शिक्षिका मोनी रानी, रोजलिन केरकेट्टा, अभिनव कुमार, गणेश स्वांसी, पूर्वी रानी समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।