बिजली तार की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत
तमाड़ प्रखंड के चालाडीह-जेगोडकाई के बीच खेत में गिरे 11 हजार बोल्ट के बिजली तार से तीन बैल मारे गए। मृतक बैल किसानों अशोक उरांव, गणेश सेठ और शंभू सेठ के हैं। किसान स्थानीय प्रशासन से क्षतिपूर्ति की...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 8 May 2025 09:36 PM

तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के चालाडीह-जेगोडकाई के बीच खेत में गिरे 11 हजार बोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से तीन बैलों की मौत हो गई। मृतक मवेशियों किसान चलाडीह निवासी अशोक उरांव, जेगोडकाई के गणेश सेठ और शंभू सेठ हैं। पीड़ित किसानों ने क्षतिपूर्ति के लिए स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है। जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे और जमीन पर पड़े बिजली के तार को दुरुस्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।