गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच की सुविधा
रांची में यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन होगा और कुछ ट्रेनें रद्द की जाएंगी। इसके अलावा,...

रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच की सुविधा बहाल की जाएगी। गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस में चार मई से 30 जून तक एसी थ्री टियर और संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में छह मई से दो जुलाई तक एसी थ्री टियर का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ट्रेनें रांची। दक्षिण रेलवे में विकास कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण रांची मंडल होकर परिचालित होने वाली ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस 15 मई तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर पोत्तनूर-इरुगूर होकर चलेगी। इस ट्रेन का कोयम्बत्तूर में ठहराव नहीं होगा।
धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस 23 मई ओर 25 मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। लो हाइट सब वे निर्माण के कारण प्रभावित रहेंगी ट्रेनें रांची। आद्रा मंडल के पुंदाग-राधागांव रेलखंड में लो हाइट सब-वे के निर्माण कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण बोकरो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर चार मई को रद्द रहेगी। दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस चार को धनबाद और रांची, धनबाद-रांची के बीच रद्द रहेगी। आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस तीन मई को अपने निर्धारित मार्ग गया-चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-मुरी-रांची के स्थान पर परिवर्तित मार्ग टोरी-लोहरदगा-रांची होकर चलेगी। इसके अलावा धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन , धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस चार मई को चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी होकर चलेगी। जबकि पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस चार को चंद्रपुरा-बरकाकाना होकर चलेगी। वहीं, चार को पुर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस एक घंटे, आरा-रांची एक्सप्रेस 30 मिनट और हटिया-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से रवाना होगी। तीन घंटे 30 मिनट विलंब से चलेगी पुणे एक्सप्रेस रांची। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में विकास कार्य होगा। जिसके कारण पुणे-हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार मई को तीन घंटे 30 मिनट से दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी। कोयंबत्तूर के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रांची। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कोयंबत्तूर-धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन वाया रांची होकर परिचालित की जाएगी। कोयंबत्तूर से यह ट्रेन 23 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी। यह ट्रेन हटिया सुबह 3.40 बजे, रांची सुबह 4 बजे पहुंचेगी और मुरी होते हुए रविवार सुबह 8.30 बजे धनबाद पहुंचेगी। धनबाद से यह ट्रेन पांच मई से 26 मई तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन मुरी होते हुए रांची सुबह 10.55 बजे और हटिया सुबह 11.55 बजे पहुंचेगी और राउरकेला-संबलपुर होते हुए यह ट्रेन बुधवार सुबह 3.45 बजे कोयंबत्तूर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के छह, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 12 और एसएलआरडी के दो कोच मिलाकर 20 कोच होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।