Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsUnregistered Auto Rickshaws Operate Freely in Ratu No Police Action Taken
बिना नंबर के चल रहे सवारी ऑटो, पुलिस भी नहीं करती कार्रवाई
रातू में काठीटांड़ चौक पर बिना नंबर के सवारी ऑटो धड़ल्ले से चल रहे हैं। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। महिन्द्रा कंपनी के चालक अफरोज अंसारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन नंबर तब तक नहीं मिलता जब तक दो...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 14 April 2025 05:51 AM

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के काठीटांड़ चौक पर धड़ल्ले से बिना नंबर का सवारी ऑटो का परिचालन करते देखा जा सकता है। लेकिन पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती। महिन्द्रा कंपनी के सवारी ऑटो चालक अफरोज अंसारी जो फुटकलटोली निवासी है। जब उससे ऑटो के नंबर के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि महिन्द्रा कंपनी के शोरूम में जब तक दो किस्त नहीं दी जाती तब तक वे लोग रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं देते। अभी मेरा एक महीना हुआ है दो महीना होने पर नंबर मिलेगा तब तक बोला गया कि बिना नंबर के चलाओ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।