Unseasonal Hailstorm and Rain Impact Piparwar-Koyalanchal Region s Weather and Agriculture बिन मौसम ओलावृष्टि व बारिश से पिपरवार कोयलांचल में मौसम हुआ सुहावना, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsUnseasonal Hailstorm and Rain Impact Piparwar-Koyalanchal Region s Weather and Agriculture

बिन मौसम ओलावृष्टि व बारिश से पिपरवार कोयलांचल में मौसम हुआ सुहावना

पिपरवार-कोयलांचल क्षेत्र में बिन मौसम हुई ओलावृष्टि और बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। हालांकि, इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है, विशेषकर आम, जामुन, महुआ, और टमाटर की फसलें प्रभावित हुई हैं। बारिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 10 April 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
बिन मौसम ओलावृष्टि व बारिश से पिपरवार कोयलांचल में मौसम हुआ सुहावना

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिन मौसम जमकर हुई ओलावृष्टि और झमाझम बारिश के कारण पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र का मौसम काफी सुहावना हो गया। गुरुवार की दोपहर अचानक तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने लगी, थोड़ी देर में तेज हवा के साथ मुसलाधार बारिश होने लगी। बिन मौसम ओलावृष्टि और बारिश के कारण ड्यूटी से लौटने वाले और ड्यूटी जाने वाले लोग काफी देर तक जहां- तहां फंसे रहे। बिन मौसम बारिश के कारण आम, जामुन, महुआ, लीची, गेंहू, जौ और चना की फसल को भारी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण छाए बादल के कारण दिन में ही अंधेरा जैसा माहौल हो गया। लगातार हो रही धुप के कारण लोग गर्मी महसुस करने लगे थे, बिन मौसम बारिश ने पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में का मौसम काफी सुहावना हो गया है। दोपहर के समय में हुई झमाझम बारिश के कारण पिपरवार क्षेत्र के बचरा चार नंबर फुटबॉल मैदान में चारों तरफ पानी जमा हो गया, सड़कों पर भी जगह-जगह पर जल जमाव हो गया।

आम, जामुन,मटर, बैगन और टमाटर के फसल को नुकसान होने का अनुमान: पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र में हुई बिन मौसम बारिश का असर फसल पर पड़ने का अनुमान है। किसानों ने बताया कि बिन मौसम बारिश के कारण आम, जामुन, लीची के मंजर को नुकसान पहुंचाया है, वहीं मटर, पालक साग, गेंधारी साग,बैगन, सीम, झींगी, नेनुआ,बोदी, फरसबीन और टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। किसानों ने बताया कि इसी बारिश के दौरान टमाटर, लौकी, झींगी, नेनुआ, भिंडी और मटर के पौधे को काफी नुकसान हुआ है।

बारिश से कोयला उत्पादन प्रभावित: बिन मौसम बारिश होने से पिपरवार क्षेत्र के अशोका परियोजना का कोयला उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण दूसरी पाली में कोयला का उत्पादन और ओबी का उत्पादन कार्य नहीं किया जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।