बिन मौसम बारिश से फसल को हुई क्षति, सब्जी की फसल हुई बर्बाद
खलारी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बिन मौसम बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। बारिश से फसलों की बर्बादी और सब्जियों का नुकसान हुआ है। तैयार रबी फसल खेतों में खराब हो रही है और बारिश के...

खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मौसम का मिजाज बदला ही तेज हवा और गर्जन के साथ पिछले तीन दिनों से संध्या के समय में हो रही बिन मौसम हुई झमाझम बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई। खलारी-पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सोमवार,मंगलवार और बुधवार की शाम के समय में हुई बारिश के कारण फसल को भारी नुक़सान होने का अनुमान है। बारिश से बचाने के लिए किसान खलिहान में रखे तैयार फसल को तिरपाल से ढककर बचाने का प्रयास करते दिखे। इसके अलावा सब्जी की फसल को भारी नुकसान हुआ है, खेत में लगे भिंडी, बैगन, मटर, टमाटर, नेनुआ, लौकी, सीम समेत अन्य तरह की सब्जी की फसल को काफी नुकसान होने का अनुमान है।
खेतों में लगे प्याज के फसल तेज पानी के चपेट में आने से खेत में ही चारों ओर बिखर गए। तेज गर्जन के साथ हो रही बारिश के कारण आम और जामुन के पेड़ों पर लगे फल का अधिकांश हिस्सा झड़ जाने से आम जामुन के फसल को भारी नुक़सान होने का अनुमान है। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क से लेकर खेत खलिहान तक जगह-जगह पर पानी का जमाव हो गया। खलारी- कोयलांचल में दो दिनों में 38 मिलीमीटर बारिश हुई: खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार की शाम और बुधवार की शाम में हुई बारिश को मिलाकर करीब 38 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है। बिन मौसम बारिश होने से हम किसानों को भारी नुक़सान हुआ है। खलारी-पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। लगातार बारिश के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है। वहीं ज्यादा बारिश हुई और ओलावृष्टि के कारण सब्जियों और आम के फसल झड़ सकते हैं। खेत में पानी का जमाव होने से खेत में लगाए गए भिंडी, बैगन, मटर, टमाटर, लौकी की फसल को भारी क्षति हुई है, खेत में पानी का जमाव होने से भिंडी व टमाटर के पौधे गल गए। कृष्णा महतो, किसान, पुरानी राय। अचानक बिन मौसम बारिश होने से तैयार रबी फसल को भारी नुक़सान हुआ है। रबी की तैयार फसल फसल खेतों में ही खराब हो रहे हैं, जो पानी में भींग जाने से खराब हो रहे हैं। अचानक बारिश होने के कारण खलिहान में रखे तैयार फसल को घर तक नहीं पहुंचाया जा सका। निर्मल महतो, किसान पाताल बस्ती। बारिश के कारण खलिहान में रखे हुए फसलों को बचाने के लिए भी काफी परेशानी हो रही है। अगर ओलावृष्टि हुई तो फसल खेत में ही झड़ सकता है। आम के फल और सब्जियों की फसल को नुकसान हो सकता है। रमेश महतो, किसान पुरानी राय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।