खलारी में पोषण पखवाड़ा और पृथ्वी दिवस पर छात्रों में दिखा उत्साह
खलारी के उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष प्रार्थना सभा और विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों ने पौष्टिक सलाद तैयार किया और संतुलित आहार के महत्व के बारे...

खलारी, प्रतिनिधि। उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल, खलारी में मंगलवार को सीबीएसई के निर्देशानुसार पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष प्रार्थना सभा और विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। पोषण पखवाड़ा के तहत कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने अपनी वर्ग शिक्षिका मैडम रीता के मार्ग दर्शन में प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों को संतुलित आहार और पौष्टिक भोजन के महत्व की जानकारी दी गई। बच्चों ने अपने हाथों से अंकुरित चना, मूंग, खीरा, केला, अंगूर, अनार, नारंगी, संतरा आदि से बने सलाद तैयार किए, जिसे सभी ने मिलकर खाया और पोषणयुक्त भोजन का आनंद उठाया। इसी दिन विद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा नौ के विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे शिक्षक विशाल शर्मा ने पांच राउंड में संचालित किया। प्रतियोगिता में फादर जॉन लैंबर्ट्स हाउस प्रथम, संत उर्सुला हाउस द्वितीय और संत जेवियर हाउस तृतीय स्थान पर रहे।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ सिस्टर निर्मला सैमुएल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को जंक फूड से दूर रहना चाहिए और हमेशा संतुलित आहार लेना चाहिए। उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन व्यायाम करने की सलाह भी दी, ताकि शरीर और मस्तिष्क स्वस्थ रह सके। साथ ही उन्होंने पृथ्वी संरक्षण की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण कर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।