Women Tailoring and Commercial Horticulture Training Program Concludes in Khunti खूंटी में 67 महिलाओं को दिया गया दर्जी और  बागवानी का प्रशिक्षण, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWomen Tailoring and Commercial Horticulture Training Program Concludes in Khunti

खूंटी में 67 महिलाओं को दिया गया दर्जी और  बागवानी का प्रशिक्षण

खूंटी में बैंक ऑफ इंडिया आर-सेटी में आयोजित एक महीने के महिला दर्जी और वाणिज्यिक बागवानी प्रशिक्षण का समापन हुआ। 67 महिलाओं को वस्त्रों की कटिंग, सिलाई और व्यवसाय से जुड़े पहलुओं का प्रशिक्षण दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 22 April 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
खूंटी में 67 महिलाओं को दिया गया दर्जी और  बागवानी का प्रशिक्षण

खूंटी,  संवाददाता। खूंटी स्थित बैंक ऑफ इंडिया आर-सेटी में एक माह तक आयोजित महिला दर्जी और वाणिज्यिक बागवानी प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हो गया। इसमें विभिन्न प्रखंडों के 67 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कोडरमा से आईं प्रशिक्षिका कविता कुमारी ने प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रकार के वस्त्रों की कटिंग और सिलाई के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने शर्ट, पैंट, कुर्ता, पजामा, ब्लाउज, नाइटी, पेटिकोट आदि के विभिन्न प्रकार की डिजाइन बनाने का प्रशिक्षण दिया। क्षेत्र भ्रमण के लिए सभी प्रशिक्षुओं को जेएसएलपीएस के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान काठीटांड़ रांची ले जाया गया, जहां प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें संस्था में चल रहे वस्त्रों की कटिंग और सिलाई का व्यावहारिक ज्ञान दिया गया।  प्रशिक्षण के अंत में उनका मूल्यांकन और प्रमाणीकरण उमेश प्रकाश सिंह और विद्या रानी शुक्ला द्वारा किया गया। पाठ्यक्रम समन्वयक सुशील कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान सभी को व्यवसाय से जुड़े सभी पहलुओं जिसमें मुख्यतः एक सफल उद्योग बनने के गुण, बाजार प्रबंधन, समस्या समाधान, बैंकिंग प्रक्रिया, सरकारी योजनाएं और कौशल विकास से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। प्रशिक्षण में शामिल सभी बागवानी मित्रों ने लोन के लिए केसीसी फॉर्म भरा, जिन्हें बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।  समापन समारोह में आर-सेटी खूंंटी के निदेशक मिथिलेश कुमार, संकाय सदस्य सुशील कुमार और संजय कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक निर्मल हेमरोम और जितेंद्र महतो का अहम योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।