Young Farmer Shot by Unknown Assailants in Saheer Village Police Investigate नगड़ी में अपराधियों ने खेत में काम कर रहे किसान को मारी गोली, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsYoung Farmer Shot by Unknown Assailants in Saheer Village Police Investigate

नगड़ी में अपराधियों ने खेत में काम कर रहे किसान को मारी गोली

नगड़ी थाना क्षेत्र के साहेर गांव में 32 वर्षीय किसान राजकुमार महतो को चार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसान अपने खेत में काम कर रहा था, तभी बाइक से आए अपराधियों ने उस पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 13 April 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
नगड़ी में अपराधियों ने खेत में काम कर रहे किसान को मारी गोली

पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र के साहेर गांव में चार अज्ञात अपराधियों ने युवा किसान 32 वर्षीय राजकुमार महतो को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना रविवार की सुबह छह बजे की है जब किसान अपने घर से एक किमी दूर खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान दो बाइक से चार अपराधी पहुंचे और उसके पेट के ऊपर एक गोली मारकर फरार हो गए। अपराधियों ने उस पर दो गोली चलाई जिसमें एक गोली किसान को लगी। हड़बड़ी में अपराधी अपनी एक पल्सर बाइक छोड़कर भाग निकले। सूचना मिलते ही नगड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किसान को इलाज के लिए रिम्स ले गई, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के संबंध में पुलिस को दिए बयान में किसान राजकुमार महतो ने बताया कि वह अपने खेत में काम कर रहा था तभी दो बाइक से चार लोग पहुंचे जिनमें दो खेत के पास सड़क पर ही खड़े थे और दो सड़क पर बाइक खड़ी कर उसके पास गांव का रास्ता पूछने के बहाने पहुंचे और पास आकर एक अपराधी ने पिस्तौल निकाल ली। यह देख वह उनसे भिड़ गया तभी उसने फायर कर दी जो उसे नहीं लगी दूसरी गोली उसके पेट के ऊपर लगी। हालांकि किसान के शोर मचाने पर अपराधी भागने लगे और ग्रामीणों को आता देख हड़बड़ी में अपनी एक बाइक छोड़कर भाग निकले। चारों अपराधी गमछा और हेलमेट से चेहरा ढंके हुए थे, परंतु उसके पास आने पर दोनों अपराधियों ने अपने चेहरे से गमछा हटा लिया था। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा और एक बाइक जब्त की।

चचेरे भाई पर जान से मरवाने का आरोप

राजकुमार ने अपने चचेरे भाई ओमकार महतो पर जान से मरवाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया कि तीन दिन पूर्व घर में उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो रहा था तभी उसके चाचा ब्रजनाथ महतो और चाची कलावती देवी भी वहां पहुंच गए और उससे झगड़ने लगे। चाचा-चाची से जब झगड़ा हो रहा था तभी वहां उनका पुत्र और ओमकार महतो पहुंचा और उसने मुझे जान से मरवाने की धमकी दी थी।

जब्त पल्सर बाइक खूंटी में एक युवक से लूटी गई थी

राजकुमार महतो के फर्द बयान पर नगड़ी पुलिस ने उसके चचेरे भाई ओमकार महतो और गांव के एक अन्य युवक को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। वहीं जब्त पल्सर बाइक इसी महीने नौ तारीख को खूंटी थाना क्षेत्र से एक युवक से लूटी गई थी। फरार अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस टेक्निकल टीम की भी मदद ले रही है। इस संबंध में नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।