District Level Technical Committee Meeting Determines Financial Parameters for Agriculture 2025-26 बैठक में कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन के लिए वित्त परिमाप का निर्धारण, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsDistrict Level Technical Committee Meeting Determines Financial Parameters for Agriculture 2025-26

बैठक में कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन के लिए वित्त परिमाप का निर्धारण

साहिबगंज में जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन आदि के लिए वित्त परिमाप निर्धारित किया गया। इस बैठक में कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड और...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 21 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
बैठक में कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन के लिए वित्त परिमाप का निर्धारण

साहिबगंज। जिला स्तरीय तकनीकी समिति की महत्वपूर्ण बैठक डीसी सह अध्यक्ष हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को हुई। बैठक का उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कृषि, उद्यानिकी फसलों, पशुपालन, गव्य, मत्स्य पालन एवं अन्य सम्बद्ध क्षेत्रों के लिए वित्त परिमाप का निर्धारण करना था। बैठक में लिए गए निर्णयों पर आगामी कृषि सत्र में किसानों को अधिक लाभ सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने सदस्यों को जानकारी दी कि कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) एवं बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न कृषि आधारित गतिविधियों के लिए वित्त परिमाप तय किया जाना आवश्यक है।

इसमें कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, गव्य, म्स्यियकी, मधुमक्खी पालन, लाह, मशरूम व रेशम उत्पादन जैसी गतिविधियां शामिल हैं। साहिबगंज कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के सहयोग से प्रमुख कृषि फसलों जैसे-धान, मक्का, रागी, ज्वार, गेहूं, चना, सरसों, जूट, गन्ना एवं उद्यानिकी फसलें जैसे-टमाटर, प्याज, खीरा, बैंगन, फूलगोभी, बन्धागोभी, भिंडी, मिर्च, धनिया, आलू, करैला, फूल एवं फलों का विस्तृत वित्त परिमाप तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त पशुपालन, गव्य विकास एवं मत्स्य पालन के लिए संबंधित विभागों द्वारा प्रस्तावित वित्त परिमाप समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में समिति ने यह निर्णय लिया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित वित्त परिमाप को आधार मानते हुए, वर्तमान वर्ष में दैनिक मजदूरी, उपादानों की लागत में वृद्धि तथा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को ध्यान में रखते हुए नए वित्त परिमाप निर्धारित किए जाएंगे। सदस्यों के बीच विस्तृत विमर्श एवं आकलन के बाद जिले में संचालित प्रमुख कृषि एवं कृषि-आधारित गतिविधियों के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अद्यतन वित्त परिमाप को अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में डीडीसी सतीश चंद्रा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण भोक्ता, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल गुप्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू, जिला गव्य विकास पदाधिकारी संतलाल प्रसाद, जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन एवं जिला अग्रिम बैंक प्रबंधक सुधीर कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।