मंडरो में अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए डीसी व उनकी टीम बधाई के पात्र : पंकज
साहिबगंज में 15 अप्रैल को अवैध खनन का खुलासा हुआ। झामुमो के पंकज मिश्रा ने प्रशासन की कार्रवाई की प्रशंसा की। डीसी हेमंत सोरेन के निर्देश पर आठ पोकलेन जब्त किए गए। सरकार ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम...

साहिबगंज। मंडरो अंचल के बेलभद्री पहाड़ पर बीते 15 अप्रैल को अवैध खनन का खुलासा करने के लिए संबंधित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों की झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य पंकज मिश्रा ने प्रशंसा की है। डीसी हेमंत सोरेन के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी कीमत में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं करेगी। जहां से भी अवैध खनन की सूचना मिलेगी, तुरंत कार्रवाई की जाएगी। ऐसा निर्देश सभी डीसी को राज्य सरकार ने दिया है। डीसी हेमंत सती ने गुप्त सूचना पर मंडरो अंचल में अवैध खनन का भंडाफोड़ करते हुए मौके से आठ पोकलेन जब्त करावाया था। थाने में केस भी हुआ है। छापेमारी टीम में शामिल सदर एसडीओ अमर जॉन आइंद व सीओ बासुकीनाथ टुडू की भी उन्होंने प्रशंसा की है। झामुमो के वरीय नेता पंकज मिश्रा ने कहा कि अगर भविष्य में जिले के किसी भी हिस्से से अवैध खनन की शिकायत मिलेगी तो निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।