Jharkhand Chief Minister Hemant Soren to Launch Development Projects Worth 437 85 Crores on Sido Kanhu Jayanti मुख्यमंत्री तीन जिलों को देंगे 437.85 करोड़ की सौगात, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsJharkhand Chief Minister Hemant Soren to Launch Development Projects Worth 437 85 Crores on Sido Kanhu Jayanti

मुख्यमंत्री तीन जिलों को देंगे 437.85 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज साहिबगंज, पाकुड़ और गोड्डा जिलों में 437.85 करोड़ रुपये के विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में 191315 महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिलेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 11 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री तीन जिलों को देंगे 437.85 करोड़ की सौगात

सिदो कान्हू जयंती आज: साहिबगंज। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को संताल परगना के साहिबगंज, पाकुड़ व गोड्डा जिले के लोगों को 437.85 करोड़ के विकास योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को बरहेट आएंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भोगनाडीह फुटबॉल मैदान के पास भव्य पंडाल बनाया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा गांडेय विधायक कल्पना सोरेन समेत सचिव स्तर के कई अधिकाारी मौजूद होंगे। विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री का पूरा फोकस विकास पर होगा। मुख्यमंत्री जिलेवासियों को डीएमएफटी, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा, उच्च शिक्षा व कौशल विकास, कल्याण, अनाबद्ध व विभागीय मद से होने वाली विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री साहिबगंज जिला में 8511.740 लाख रुपए से 78 योजनाओं का शिलान्यास एवं करीब 12256.700 लाख रुपए से 59 योजनाओं का उदघाटन करेंगे। पाकुड़ जिले का 2032.495 लाख रुपए से 40 योजनाओं का शिलान्यास व करीब 8001.673 लाख रुपए से 283 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसी प्रकार गोड्डा जिले का 11842.207 लाख रुपए से 28 योजनाओं का शिलान्यास व करीब 1140.945 लाख रुपए से 19 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मौके पर मुख्यमंत्री 314279 लाभुकों के बीच 130.92 करोड़ रुपए की परिसम्पति का भी वितरण करेंगे। इनमें सामाजिक सुरक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, गव्य विभाग, कृषि विभाग, जिला उद्योग केन्द्र व जिला योजना शाखा की योजनाएं शामिल हैं। इसका लाभ सीधे संबंधित तीनों जिले के लोगों को मिलगा।

फोटो 115, भोगनाडीह में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बना भव्य पंडाल।

फोटो 109,भोगनाडीह में चल रही तैयारी का जायजा लेते डीडीसी,एसी,डीटीओ,डीएसओ समेत अन्य पदाधिकारी।

विकास:

शिलान्यास 146 योजना 223.86 करोड़ रुपए

उद्घाटन 361 योजना 213.99 करोड़ रुपए

191315 महिलाओं को मंईयां सम्मान का लाभ

भोगनाडीह (बरहेट) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीनों जिला की करीब 191315 महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ देगें। 113707 लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना व 20 लाभुकों के बीच ट्राय साइकिल वितरण करेंगे।

दो शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री के हाथों शिक्षा विभाग में दो शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कृषि विभाग में 16 एटीएम व बीटीएम को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

नोट: उपरोक्त खबरों को एकसाथ देना है।

----------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।