Voter Registration Surges in Katihar Ahead of Assembly Elections लोकतंत्र के महायज्ञ में 22 लाख से ज्यादा मतदाता देंगे सहभागिता, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsVoter Registration Surges in Katihar Ahead of Assembly Elections

लोकतंत्र के महायज्ञ में 22 लाख से ज्यादा मतदाता देंगे सहभागिता

लोकतंत्र के महायज्ञ में 22 लाख से ज्यादा मतदाता देंगे सहभागिता लोकतंत्र के महायज्ञ में 22 लाख से ज्यादा मतदाता देंगे सहभागिता लोकतंत्र के महायज्ञ में

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 23 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
लोकतंत्र के महायज्ञ में 22 लाख से ज्यादा मतदाता देंगे सहभागिता

कटिहार, वरीय संवाददाता । विधानसभा चुनाव को लेकर कटिहार जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 22,15,180 मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 11,49,433 और महिला मतदाता की संख्या 10,65,703 है। युवाओं की भागीदारी में उछाल

इस बार 18 से 19 आयु वर्ग में 33,089 नए मतदाता शामिल हुए हैं। इनमें 17,804 पुरुष और 15,225 महिला शामिल हैं, जो पहली बार लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाएंगे। जिला प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधा दोनों के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि मतदाता बेखौफ होकर वोट डाल सकें। जिला स्तर पर इसकी तैयारी की समीक्षा हर सप्ताह डीएम मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में होती है।

प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं-

कुल मतदाता - 22,15,180

पुरुष मतदाता - 11,49,433

महिला मतदाता - 10,65,703

अन्य मतदाता - 44

औसत लिंगानुपात- 927

विधानसभा क्षेत्रवार लिंगानुपात

कटिहार - 942

कदवा - 929

बलरामपुर - 923

प्राणपुर- 918

मनिहारी- 906

बरारी- 912

कोढ़ा - 927

विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता विवरण-

कटिहार- 2,86,445 (पुरुष-1,47,463, महिला-1,38,980, अन्य-2)

कदवा- 3,02,512 (पुरुष-1,56,817, महिला-1,45,692, अन्य-3)

बलरामपुर- 3,68,495 (पुरुष-1,91,590, महिला-1,76,904, अन्य-1)

प्राणपुर : 3,30,796 (पुरुष-1,72,432, महिला-1,58,359, अन्य-5)

मनिहारी : 3,15,307 (पुरुष-1,65,438, महिला-1,49,853, अन्य-16)

बरारी : 2,96,625 (पुरुष-1,55,170, महिला-1,41,448, अन्य-7)

कोढ़ा : 3,15,000 (पुरुष-1,60,523, महिला-1,54,467, अन्य-10)

नई इंट्री और हटाए गए नाम

नए नाम जोड़े गए : 32,596

नाम विलोपित किए गए : 7,570

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।