Tragic Road Accident Four Dead Including Two Children in Moradabad हादसे में घायल महिला ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Road Accident Four Dead Including Two Children in Moradabad

हादसे में घायल महिला ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ा

Sambhal News - सोमवार सुबह मुरादाबाद में हाईवे के पास एक ओमिनी वैन टैंकर में घुस गई, जिससे दो बच्चों समेत एक युवक की मौत हो गई। हादसे में छह लोग घायल हुए थे। एक घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे मरने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 23 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में घायल महिला ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ा

सेामवार सुबह हाईवे स्थित थाना बनियाठेर के पास ओमिनी वैन खड़े टैंकर में घुस गई थी। जिसमें दो मासूम समेत एक युवक की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए थे। घटना में एक घायल महिला ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अब हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। मुरादाबाद के थाना बिलारी के गांव टांडा निवासी पप्पू पुत्र रामपाल रविवार को अपने साले के बेटे गुलशन की शादी के मढ़े की दावत में अन्य रिश्तेदारों के साथ गांव पतरौआ आया था। दूसरे दिन सोमवार को सभी दावत खाकर सुबह गांव जाने के लिए निकले। सुबह 7.30 बजे उनकी ओमिनी वैन जब हाईवे स्थित थाना बनियाठेर के पास पहुंची तो सड़क किनारे टैंकर में जा घुसी, जिससे एक मासूस को छोड़कर सभी कार सवार नौ लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना बनियाठेर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने आर्यंश 5 वर्ष पुत्र पप्पू निवासी गांव टांडा थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद व अक्षितराय 3.5 वर्ष पुत्र दीपक निवासी गांव वेहटा ताजपुर थाना सैंफनी जनपद रामपुर को मृत घोषित कर दिया था। जबकि रीना पत्नी संजय निवासी गांव वेहटा ताजपुर थाना सैंफनी रामपुर, रितिक पुत्र नवल निवासी गांव जनकपुर थाना हजरतगढ़ी, रिषीपाल पुत्र रामपाल निवासी गांव बेहटा ताजपुर थाना सैंफनी, पप्पू पुत्र रामपाल निवासी टांडा थाना बिलारी, अमृता पुत्री संजय बेहटा ताजपुर, शिवांश पुत्र संजय निवासी बेहटा ताजपुर, रेनू पत्नी दीपक बेहटा ताजपुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को प्राथमकि उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बाद में पप्पू 35 वर्ष पुत्र रामपाल सिंह ने उपचार को ले जाते समय मुरादाबाद में दम तोड़ दिया। इसके अलावा सोमवार की देर रात रेनू 30 वर्ष पत्नी दीपक निवासी गांव वेहटा ताजपुर थाना सैंफनी जनपद रामपुर में टीएमयू में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अब हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।