Rising Heat in Katihar Maximum Temperature Expected to Reach 37 C कटिहार में गर्मी का कहर शुरू, पछुआ हवा बढ़ाएगी तपिश, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsRising Heat in Katihar Maximum Temperature Expected to Reach 37 C

कटिहार में गर्मी का कहर शुरू, पछुआ हवा बढ़ाएगी तपिश

कटिहार में गर्मी का कहर शुरू, पछुआ हवा बढ़ाएगी तपिश कटिहार में गर्मी का कहर शुरू, पछुआ हवा बढ़ाएगी तपिश कटिहार में गर्मी का कहर शुरू, पछुआ हवा बढ़ाएगी तप

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 23 April 2025 04:43 AM
share Share
Follow Us on
कटिहार में गर्मी का कहर शुरू, पछुआ हवा बढ़ाएगी तपिश

कटिहार, वरीय संवाददाता अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कटिहार का मौसम तेजी से करवट ले रहा है। आसमान पूरी तरह साफ और तेज धूप की वजह से जिले में गर्मी का असर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि कटिहार में चक्रवात का प्रभाव अब पूरी तरह समाप्त हो चुका है। बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान पुरवा हवा 6 से 13 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली। वहीं उन्होंने आने वाले 24 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है।

पुरवा हवा के बदले तेज गति से चलेगी पछुआ हवा

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अब पुरवा हवा की जगह 10 से 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी, जिससे गर्मी और उमस दोनों में इजाफा होगा। तेज धूप और बढ़ती तपिश से आम जनजीवन पहले ही बेहाल है। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है और लोग छांव व ठंडे पेय पदार्थों की तलाश में इधर-उधर भटकते दिख रहे हैं।

धूप में ज्यादा देर ना रहे और शरीर में पानी की कमी ना होने दें

सदर अस्पताल के डॉ. एसजी विंकर ने लोगों को सलाह दी है कि धूप में ज्यादा देर न रहें और शरीर में पानी की कमी न होने दें। उन्होंने खास तौर पर बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी से बचाव की हिदायत दी

इन बातों का रखें ख्याल

- सिर को ढककर ही बाहर निकले

- शरीर में पानी की मात्रा को कम न होने दे

- बाहर का खाना खाने से परहेज करें

- पुरानी बीमारी है तो ऐसे लोग दवा का प्रयोग बंद न करें

- नींबू पानी, नारियल पानी सहित पेय पदार्थो का सेवन करें

- सिर दर्द, चक्कर आना, उल्टी होने पर डाक्टर से संपर्क करें

डॉ. एसडी विंकर (सदर अस्पताल) से बातचीत के आधार पर ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।