Local Protest Over Naming of New Railway Station in Tehdagach टेढ़ागाछ में स्टेशन का नाम कालियागंज रखने पर लोगों में आक्रोश, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsLocal Protest Over Naming of New Railway Station in Tehdagach

टेढ़ागाछ में स्टेशन का नाम कालियागंज रखने पर लोगों में आक्रोश

अररिया से गलगलिया रेलवे लाइन के निर्माण के साथ, टेढ़ागाछ प्रखंड में एक नया रेलवे स्टेशन बन रहा है। स्थानीय लोग स्टेशन का नाम 'कालियागंज' रखे जाने पर नाराज हैं और इसे 'टेढ़ागाछ रेलवे स्टेशन' नाम देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 23 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
टेढ़ागाछ में स्टेशन का नाम कालियागंज रखने पर लोगों में आक्रोश

टेंढागाछ, एक संवाददाता। अररिया से गलगलिया रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के पूरा होने के साथ ही इस परियोजना से ट्रेन परिचालन शुरू होने वाला है, लेकिन रेलवे स्टेशन के नाम को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। टेढ़ागाछ प्रखंड के झाला पंचायत स्थित चरघड़िया गांव के पास एक नया रेलवे स्टेशन बन रहा है l जिस पर पिछले तीन दिनों से कालियागंज रेलवे स्टेशन का बोर्ड लगा हुआ है। यह नामकरण स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा विवाद बन गया है। कालियागंज, अररिया जिले में स्थित है लेकिन टेढ़ागाछ स्थित स्टेशन का नाम कलियागंज लिखा गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि टेढागाछ प्रखंड में बनने वाले इस रेलवे स्टेशन का नाम कालियागंज के बजाय टेढागाछ रेलवे स्टेशन रखा जाना चाहिए। क्योंकि यह स्टेशन टेढागाछ क्षेत्र के अंतर्गत आता है और यह स्टेशन आसपास के लोगों की पहचान और सुविधा का प्रतीक होना चाहिए। इस मुद्दे पर कांग्रेस के किशनगंज सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद ने भी रेल मंत्री से मुलाकात की थी और इसका नाम परिवर्तन करने की मांग रखी थी, लेकिन अभी तक इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इधर जैसे-जैसे समय बीत रहा है और स्टेशन का निर्माण हो रहा है लोगों में नाम को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। लोग नाम परिवर्तन करने को लेकर आंदोलन करने पर उतारू हो गए हैं।

स्टेशन का नाम नहीं बदला तो होगा आंदोलन :

स्थानीय लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि रेलवे स्टेशन की स्थापना के स्थान को लेकर भी गलत निर्णय लिया गया है। उनका कहना है कि रेलवे स्टेशन को प्रखंड मुख्यालय के नजदीक बनाना चाहिए था, जबकि इसे झाला पंचायत में बनाया जा रहा है, जो की बहुत दूर है। इसके अलावा, जिस स्थान पर रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा है, वहां से स्टेशन का नाम "कालियागंज" रखे जाने का भी विरोध हो रहा है l स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस मुद्दे का समाधान नहीं किया गया और स्टेशन का नाम बदलकर टेढ़ागाछ रखा नहीं गया, तो वे आगामी दिनों में एक बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्हें यह भी लगता है कि रेलवे स्टेशन का नामकरण स्थानीय संदर्भ और क्षेत्रीय पहचान के अनुसार किया जाना चाहिए, जिससे उनकी भावनाओं का सम्मान हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।