Mystery Injury Unknown Young Man Found Severely Hurt in Simra Village मिर्जाचौकी पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsMystery Injury Unknown Young Man Found Severely Hurt in Simra Village

मिर्जाचौकी पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

साहिबगंज के मंडरो प्रखंड के सिमड़ा गांव में एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल पाया गया। मिर्जाचौकी पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष है और उसे धारधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 6 May 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
मिर्जाचौकी पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

साहिबगंज। मंडरो प्रखंड के सिमड़ा गांव में सोमवार की रात संदिग्ध स्थिति में गंभीर रूप से घायल एक अज्ञात को मिर्जाचौकी पुलिस ने बरामद किया। रात 12:10 दस बजे पुलिस ने घायल युवक को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक की उम्र करीब 20 साल होगी। युवक का बायां गाल व कान कटा हुआ है। डॉक्टर के अनुसार देखने से लगता है कि किसी ने युवक को धारधार हथियार से मारा होगा। मिर्जाचौकी थाना प्रभारी पवन यादव ने बताया कि मंडरो के सिमड़ा गांव से सूचना मिली थी कि एक युवक गंभीर रूप से घायल पड़ा है।

पुलिस मौके पर पहुंच युवक को कब्जे में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने युवक के साथ मारपीट करने का संदेह जताया है। वहीं युवक अब तक सही ढंग से होंश में नहीं है व कुछ बताने की स्थिति में नही है। वही प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के होश में आने के बाद ही घटना की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान आसपास के किसी गांव से नही हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।