राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया गया
बोरियो में पंचायत राज दिवस का आयोजन बीडीओ नागेश्वर साव के नेतृत्व में किया गया। प्रखंड कर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाया और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। बीडीओ ने ग्रामीण संरचना के विकास और स्वस्थ...
बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को पंचायत राज दिवस बीडीओ नागेश्वर साव के नेतृत्व में मनाया गया। मौके पर प्रखंड कर्मियों की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया और सभी को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया गया। बीडीओ ने बताया कि पंचायत राज अंतर्गत सभी कर्मी ग्रामीण संरचना को विकसित कर एक स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण कर निर्माण करें जिससे ग्रामीणों का समग्र विकास हो सके। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रखंड के 17 पंचायतों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर बीपीओ अखिलेश कुमार, प्रभारी बीपीआरओ परमानंद मंडल, एलएस बॉबी कुमारी, डॉली कुमारी, निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।