Seed Distribution Program for Farmers in Sahibganj Promoting Onion and Ginger Cultivation बरहेट में ओल व अदरक बीज का वितरण , Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsSeed Distribution Program for Farmers in Sahibganj Promoting Onion and Ginger Cultivation

बरहेट में ओल व अदरक बीज का वितरण

साहिबगंज में उद्यान विकास योजना के तहत 2024-25 वित्तीय वर्ष में बरहेट प्रखंड में किसानों को ओल और अदरक की खेती के लिए बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रति किसान दो क्विंटल अदरक...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 31 March 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
बरहेट में ओल व अदरक बीज का वितरण

साहिबगंज। उद्यान विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के बरहेट प्रखंड में किसानों को ओल व अदरक की खेती के लिए प्रेरित करने के लिए बीज वितरण कार्यक्रम सोमवार को हुआ। इस योजना के तहत जेएसएलपीएस की ओर से चयनित सखी मंडल की दीदी किसानों के बीच ओल व अदरक बीज का वितरण किया गया।बरहेट के प्रखंड प्रमुख सह प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी एवं उद्यान विभाग के प्रतिनिधि प्रेम पासवान व झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के जिला आजीविका प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के संयुक्त प्रयास से किसानों को घर-घर जाकर प्रति किसान दो क्विंटल अदरक एवं 90 किलोग्राम औल बीज उपलब्ध कराया गया।प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी ने कहा कि इस योजना से किसानों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि अदरक की खेती से किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। कार्यक्रम में बीआरपी लाइवलीहुड गंगाराम मड़ैया, माया देवी, बागवानी मित्र बाबूजी सोरेन समेत कई किसान और सखी मंडल की दीदी उपस्थित थीं।प्रति किसान 90 किलोग्राम ओल एवं दो क्विंटल अदरक प्रति किसान बीज दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।