नाबालिग साली को लेकर जीजा फरार
पतना के रांगा थाना क्षेत्र की एक किशोरी को गोड्डा ठाकुरगंगटी के युवक ने बहला-फुसलाकर ले जाने की घटना सामने आई है। युवक, जो किशोरी का जीजाजी है, उसे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले गया है। किशोरी के पिता...

पतना। रांगा थाना के एक गांव की किशोरी को गोड्डा ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के एक युवक ने बहला फुसलाकर ले भागने की खबर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार किशोरी को ले भगाने वाला युवक किशोरी का कथित जीजाजी है। जीजाजी पर नाबालिग साली को बहला फुसलाकर ले भगाने का आरोप है। इस संबंध में पिता ने रांगा थाना में शिकायत दर्ज कर किशोरी को बरामद करने की गुहार लगायी है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि दमाद कुछ दिनों से यहां रहता था । वह किशोरी को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भगाकर ले गया है। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि किशोरी के पिता आवेदन दिया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।