बजरंगबली मंदिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पर कलश यात्रा
साहिबगंज के पुरानी साहिबगंज में नव निर्मित बजरंगबली मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सोमवार से शुरू हुआ। भव्य कलश यात्रा में 501 कन्याओं ने भाग लिया, जो स्थानीय छठ घाट से बड़तल्ला मंदिर तक...

साहिबगंज। शहर के पुरानी साहिबगंज के रजक टोली में नव निर्मित बजरंगबली मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का सोमवार को शुभारम्भ हुआ। मौके पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 501 कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्रा में मुख्य अतिथि राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा थे। कलश यात्रा स्थानीय छठ घाट से शुरू होकर बड़तल्ला मंदिर तक गया। स्थानीय लोगों ने ओझा टोली चौक पर शरबत व ठंडा पानी का इंतजाम कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए किया था। मौके पर मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश महालदर, उपाध्यक्ष मुन्ना लाल राजक , सचिव रंजीत रजक, कोषाध्यक्ष प्रेम लाल रजक निवर्तमान वार्ड पार्षद कौशल किशोर ओझा, शरबत वितरण में देव कुमार ओझा, राजीव ओझा, संजीव ओझा, मिथलेश ओझा, पवन ओझा जय प्रकाश ओझा, श्रीकांत ओझा,निर्भय ओझा आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।