दो अलग-अलग मारपीट की घटना में पांच लोग घायल
राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चंडीपुर गांव में मंगलवार को देर रात आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार चंडी

राजमहल। थाना क्षेत्र के चंडीपुर गांव में मंगलवार को देर रात आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार चंडीपुर निवासी कार्तिक मंडल( 35,) छोटू मंडल (22)और सीमा देवी (30) का पड़ोसी के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद होते-होते बात मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें तीनों घायल हो गया। वहीं तीन पहाड़ थाना क्षेत्र के तीन पहाड़ में आपसी विवाद में पड़ोसी के साथ हुई मारपीट में गोविंद महतो की 10 वर्षीय पुत्री पैरी कुमारी और सुनील महतो की 30 वर्षीय पत्नी किरण देवी घायल हो गई। जिसे अपने-अपने परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।