सड़क बनाने वाली कम्पनी की ट्रैक्टर चोरी
बोरियो के जिरूल मोड़ पर एक निर्माण कम्पनी के कर्मचारियों के ट्रैक्टर की चोरी शनिवार रात को हो गई। ट्रैक्टर में पांच बोरी सीमेंट और लकड़ी का तख्ता लोड था। साइट मैनेजर ने थाने में चोरी की सूचना दी है।...

बोरियो। थाना क्षेत्र के जिरूल मोड़ पर स्थित सड़क बनाने वाली कम्पनी के कर्मचारियों के किराये के मकान के बाहर रखे एक ट्रैक्टर की चोरी शनिवार की रात को हो गई है। जानकारी के अनुसार पटलोहरा में सड़क बनाने वाली पाकुड़ की कंस्ट्रक्शन कम्पनी का ट्रैक्टर(जेएच 17 भी 7474) में पांच बोरी सीमेंट एवं लकड़ी का तख्ता लोड था। कम्पनी के साइट मैनेजर रुपेश राऊत ने बताया कि पटलोहरा सड़क बनाने के लिए जिरूल मोड़ स्थित एक भाड़े के घर में वे लोग रह रहे हैं। घर के बाहर रखे ट्रैक्टर की चोरी बीते शनिवार की रात कर ली गई है। रूपेश ने बताया कि शनिवार पांच बजे शाम को पटलोहरा रोड का काम करके जिरूल आ गए थे। शाम को ही ट्रेक्टर घर के बाहर खड़ा कर दिया गया था। घर के बाहर दो ट्रेक्टर खड़ा था। दो में से एक ट्रैक्टर की चोरी हुई है। कम्पनी के मजदूर शफीक शेख, मनफूल शेख(तिलभीट्टा), आजाद शेख(चाचकी) व अनवारूल शेख(तिलभीट्टा) ने बताया कि रात को ट्रैक्टर देखे थे। सुबह उठकर देखे तो ट्रैक्टर गायब था। साइट मैनेजर सादिक शेख ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी की मौखिक सूचना बोरियो थाना पुलिस को दे दी गई है। थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस कारवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।