जैक बोर्ड के सदस्य ने किया परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण
सिमडेगा में जैक बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 21 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। अधिकारियों ने विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। प्रो भरत बड़ाईक ने यूसी...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। जैक बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा जिले के कुल 21 परीक्षा केन्द्रों में मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिले के कई अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इधर जैक बोर्ड के सदस्य प्रो भरत बड़ाईक ने यूसी सामटोली एवं संत अन्ना सकूल में स्थितकेन्द्र में चल रहे मैट्रिक परीक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्राधिक्षकों एवं वीक्षकों को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, शौचालय वगैरह की भी जानकारी ली। साथ ही सभी व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। वहीं केन्द्र में अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरे की भी जानकारी ली। मौके पर सि फुलरीदा सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।