क्रिकेट अकेडमी के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग
सिमडेगा में जेएससीए के नव निर्वाचित जिला प्रतिनिधि श्रीरामपुरी ने डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ कुमार से मुलाकात की। इस दौरान क्रिकेट के विकास के लिए चर्चा हुई और क्रिकेट अकादमी के लिए जमीन उपलब्ध...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जेएससीए के नव निर्वाचित जिला रिप्रजेंटेटिव श्रीरामपुरी और क्रिकेट एसोसिएशन के लोग मंगलवार को डीसी और एसपी से मुलाकात की। एसोसिएशन के सदस्य सबसे पहले डीसी अजय कुमार सिंह से मिले और उन्हें पुष्प गुच्छ देकर जिले में खेल के विकास के लिए किए गए कार्यो के लिए बधाई दी। मौके पर श्रीरामपुरी ने जिले में क्रिेकेट के विकास पर भी चर्चा करते हुए क्रिकेट अकेडमी खोलने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर डीसी ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। क्रिकेट के विकास के लिए अन्य कई मुददों पर भी चर्चा हुई। इसके बाद एसोसिएशन के सदस्य और नव निर्वाचित पदधारी एसपी सौरभ कुमार से भी मुलाकात की।
सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के नाते एसोसिएशन के द्वारा एसपी को बुके देकर जिले की जीत की बधाई दी गई। मौके पर श्रीरामपुरी ने चुनाव और सीएम से हुई मुलाकात के संबंध में जानकारी देते हुए जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की। मौके पर तौकिर उस्मानी, मो तस्सू, शशि मिश्रा, दिलीप तिर्की, सुहैब शाहिद, आशीष शास्त्री आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।