भगवान महावीर जयंती के मौके पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
सिमडेगा के सलडेगा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में महावीर जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों के बीच निबंध लेखन और चित्रकला...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सलडेगा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को महावीर जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक ने दीप जलाकर किया। मौके पर छात्रों के बीच निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा द्वितीय से कक्षा दशम तक के छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर संकुल प्रमुख संतोष दास ने भगवान महावीर के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। चित्रकला प्रतियोगिता में चंद्रमा सिंह को प्रथम, ओम कुमार राम, अनुप्रिया कुमारी को द्वितीय, श्रेया कुमारी बड़ाईक, पुनिका कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में सृष्टि कुमारी, अमन प्रसाद, अभिषेक कुमार सिंह, हर्ष नायक, रविन उरांव को क्रमश: प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।