Three-Day Annual Festival Begins at Bajrangbali Temple in Agharma कलश यात्रा के साथ बजरंगबली मंदिर का वार्षिक उत्‍सव शुरु, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsThree-Day Annual Festival Begins at Bajrangbali Temple in Agharma

कलश यात्रा के साथ बजरंगबली मंदिर का वार्षिक उत्‍सव शुरु

कोलेबिरा के अघरमा में बजरंगबली मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव की शुरुआत हो गई है। पहले दिन कलश यात्रा अघरमा नदी से प्रारंभ हुई, जिसमें कई महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं। कलश को मंदिर में स्थापित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 8 April 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
कलश यात्रा के साथ बजरंगबली मंदिर का वार्षिक उत्‍सव शुरु

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के अघरमा स्थित बजरंगबली मंदिर में मंगलवार से तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव शुरु हो गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा अघरमा नदी से प्रारंभ हुई। जहां पुरोहित के द्वारा कलश को जल भरकर संकल्प कराई गई। तत्पश्चात कलश यात्रा प्रारंभ हुई। कलश यात्रा में भारी संख्या में महिला एवं युवतियां शामिल हुई। कलश यात्रा के मंदिर परिसर पहुंचने पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश को मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जय बजरंगबली, हर हर महादेव, जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। बताया गया कि 9 अप्रैल को मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन शुरु होगा। जहां सिमडेगा एवं गुमला जिले के विभिन्न जगहों से कीर्तन मंडली भाग लेगी। कार्यक्रम के अंतिम दिन 10 अप्रैल को धार्मिक उत्सव का समापन नगर भ्रमण एवं भंडारे के साथ होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष कुमार बडाईक, अशोक साहू, राजू बडाईक, दिलीप, बलदेव राम, सुनील राम, अजय बडाईक, रामकेश्वर बडाईक, सोनू राम ,कलिंदर राम, विकास साहू आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।