ऑयली या ड्राई स्किन के लिए कैसे चुनेंगी सही फाउंडेशन, जान लें पैक पर लिखी जरूरी बात know how to choose which foundation best for oily or dry skin, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीknow how to choose which foundation best for oily or dry skin

ऑयली या ड्राई स्किन के लिए कैसे चुनेंगी सही फाउंडेशन, जान लें पैक पर लिखी जरूरी बात

How to choose right foundation for oily or dry skin: स्किन ऑयली है या फिर ड्राई है तो मेकअप चुनते समय किन बातों को देखकर अपने लिए फाउंडेशन की वैराइटी का चुनाव करना चाहिए। जानिए जरूरी बात।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on

मेकअप का नाम आते ही सबसे पहले फाउंडेशन का ख्याल आता है। स्किन पर मेकअप के लिए फाउंडेशन सबसे जरूरी है। ये स्किन का स्मूद, टेक्सचर फिनिश देता है। अगर आप मेकअप करते वक्त गलत फाउंडेशन यूज करते हैं तो सारा चेहरा खराब दिखने लगेगा। मार्केट में काफी सारी वैराइटी के फाउंडेशन मिल जाते हैं। स्किन शेड के साथ ही ऑयली और ड्राई स्किन के लिए अलग फाउंडेशन रहते हैं। ऐसे में लड़कियां कंफ्यूज हो जाती हैं कि कैसे चुनें सही फाउंडेशन। तो जान लें ऑयली और ड्राई स्किन के लिए कौन से फाउंडेशन खरीदने चाहिए।

ऑयली या ड्राई स्किन के लिए कैसे चुनेंगी सही फाउंडेशन, जान लें पैक पर लिखी जरूरी बात

ऑयली स्किन के लिए सही फाउंडेशन कौन सा होता है?

जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उनके लिए ऐसे फाउंडेशन की जरूरत होती है जो काफी लंबे समय तक टिका रहे। क्योंकि स्किन पर ऑयल आते ही मेकअप के छूटने का डर रहता है। इससिए ऑयली स्किन के लिए हमेशा लांग स्टे फाउंडेशन यूज किए जाते हैं। जिन फाउंडेशन के ऊपर सुपर स्टे फाउंडेशन लिखा होता है। ऑल ऑवर्स फाउंडेशन, फुल कवरेज, लांग लास्टिंग या मैट फाउंडेशन लिखा होता है तो ये ऑयली स्किन टाइप के लिए बेस्ट होते हैं।

Loading Suggestions...

ड्राई स्किन के लिए सही फाउंडेशन

अगर आपकी स्किन ड्राई है या नॉर्मल है तो इस तरह की स्किन के लिए जब भी फाउंडेशन खरीदने जाए तो देख लें पैक पर लिखा हो हाइड्रेटिंग,टिंटेड, मॉइश्चराइज बेस्ड फाउंडेशन,शियर कवरेज, ड्यूई फिनिश, ल्यूमिनस फाउंडेशन। तो इस तरह के फाउंडेशन हमेशा ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट होते हैं।

Loading Suggestions...

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।