अटेंशन लेडीज, सस्ते में खरीदें गर्मी में ऑफिस जानें के लिए आरामदायक फॉर्मल वियर
खासकर गर्मी में फॉर्मल कपड़े एक बड़ा मुद्दा बन जाते हैं, क्योंकि इस दौरान कैसे हुए फॉर्मल कपड़ों में लंबे समय तक रहना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में amazon पर शानदार डिस्काउंट एवं बैंक ऑफर्स में आपको आधे दाम में कई कंफर्टेबल फॉर्मल वियर मिल जाएंगे।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
जब बात महिलाओं के फॉर्मल ड्रेस की आती है तो उनके पास स्टाइल करने के लिए कई बेहतरीन विकल्प उपलब्ध है। फॉर्मल शर्ट से लेकर फॉर्मेट टॉप और वन पीस ड्रेस को महिलाएं फॉर्मल वियर के तौर पर कैरी कर सकती हैं। खासकर गर्मी में फॉर्मल कपड़े एक बड़ा मुद्दा बन जाते हैं, क्योंकि इस दौरान कैसे हुए फॉर्मल कपड़ों में लंबे समय तक रहना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में amazon पर शानदार डिस्काउंट एवं बैंक ऑफर्स में आपको आधे दाम में कई कंफर्टेबल फॉर्मल वियर मिल जाएंगे। इन्हें आप घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं। महिलाओं के लिए यहां आरामदायक और खूबसूरत फॉर्मल ड्रेस के कुछ बेहतरीन विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से आप किसी भी प्रोडक्ट की शॉपिंग कर सकती हैं (formal wear for women)।

Symbol premium की बो टाई टॉप को फॉर्मल और कैजुअल वियर, दोनों रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है। पॉलिएस्टर की फैब्रिक से तैयार की गई इस शर्ट को रोजाना ऑफिस जानें के लिए, या कहीं इंटरव्यू एवं फॉर्मल इवेंट अटैंड करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये शरीर पर बेहद कंफर्टेबल महसूस होती है। आप इसे आधे दाम यानि कि 50% की छूट पर खरीद सकती हैं।
Specifications
IdaLia की ये स्ट्रेट कुर्ती आपको बेहद खूबसूरत लुक देती है। राउंड v नेक इसके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। इसके साथ आपको एक प्लाजो भी मिल जाता है। कॉटन के फैब्रिक से तैयार किए गए इस कंफर्टेबल कुर्ते को विशेष रूप से गर्मी में ऑफिस जाने के लिए फॉर्मल वियर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसे मैनेज करना भी बेहद आसान है। आप इसे मशीन में वॉश कर सकती हैं। वहीं इस प्रोडक्ट पर कैशबैक सहित 72% का भारी छूट मिल रहा है, इसे हाथ से न जाने दें।
Specifications
Sharma Group की इस रिलैक्स्ड फिट कॉटन ब्लेंड शर्ट को आप फॉर्मल मीटिंग और रोजाना ऑफिस जाने में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे कंफर्टेबल फैब्रिक से तैयार किया गया है, जो गर्मी के मौसम में आपको तरोताजा रहने में मदद करती हैं। अमेजन पर इस शर्ट में कई अन्य रंगों के विकल्प उपलब्ध मिल जाएंगे, जिन्हें आप 68% की शानदार छूट पर खरीद सकती हैं।
Specifications
Cottinfab ब्लैक और व्हाइट चेक की कॉलर ब्लेजर ड्रेस को खास दफ्तर जानें और मीटिंग अटैंड करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये ड्रेस शरीर पर बेहद कंफर्टेबल महसूस होती है और आपको प्रोफेशनल लुक देती है। इस खूबसूरत ड्रेस पर अभी 69% का छूट उपलब्ध है, तो ज्यादा देर किए बैगर इसे फौरन ऑर्डर करें। आप इसे फॉर्मल मीटिंग के साथ ऑफिस गेट टुगेदर के दौरान कैरी कर सकती हैं।
Specifications
ये शॉर्ट स्लीव शर्ट VISCOSE फैब्रिक से तैयार की गई है, जो शरीर पर बेहद कंफर्टेबल महसूस होती है। इस बेहद खूबसूरत सी V नेक शर्ट को आप रेगुलर ऑफिस वियर के तौर पर कैरी कर सकती हैं। इसे फॉर्मल स्कर्ट और पेंट्स के साथ पेयर किए जाने पर आपकी पर्सनालिटी और बेहतर लगती है। 59% के आकर्षक छूट के साथ आपको कैशबैक और बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। साथ ही साथ इसमें कई अन्य रंगों के ऑप्शन भी उपलब्ध है, तो ज्यादा इंतजार न करें और इसे आर्डर करें।
Specifications
SIRIL की LYCRA फैब्रिक की ये ड्रेस ब्लेजर के साथ आती है, जो आपके फॉर्मल लुक के लिए परफेक्ट है। इसे रेगुलर ऑफिस वेयर के तौर पर कैरी करने के साथ ही आप मीटिंग्स और फॉर्मल इवेंट्स पर भी कैरी कर सकती हैं। यह आपकी बॉडी पर बेहद आकर्षक लगेगी। इस ड्रेस पर आपको 76% का भारी छूट मिल रहा है। साथ ही साथ कैशबैक भी उपलब्ध है। आपके पास इसके तीन कलर ऑप्शन हैं, जिसे आप अपने अनुसार चुन सकती हैं।
Specifications
VAN HEUSEN की इस फॉर्मल ट्राउजर को आपको जरूर ऑर्डर करना चाहिए। ये ऑफिस, फॉर्मल इवेंट्स, मीटिंग्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। आप इसे शर्ट और फॉर्मल टॉप दोनों के साथ डिजाइन कर सकती हैं। इसमें आपको 4 कलर ऑप्शन मिल रहे हैं और 26 से 36 तक साइज उपलब्ध है। इसके अलावा इस प्रोडक्ट पर 39% का डिस्काउंट मिल रहा है, यह फायदे का सौदा ऐसे हाथ से न जाने दे।
Specifications
STYLE QUOTIENT की इस बेहद खूबसूरत सी पॉली कॉटन रेगुलर फॉर्मल शर्ट आपको फॉर्मल लुक देगी। इसे आप रोजाना ऑफिस पहन कर जा सकती है, साथ ही साथ यह ऑफिस मीटिंग्स के लिए एक अच्छा विकल्प है। आपको इसमें अलग-अलग रंगों के विकल्प उपलब्ध मिल जाएंगे, जिन्हें आप फॉर्मल स्कर्ट और पेंट दोनों के साथ डिजाइन कर सकती हैं। इस प्रोडक्ट पर 71% का छूट है, इसके पहले की यह मौका हाथ से निकले मोबाइल उठाएं और इसे आर्डर करें।
Specifications
ANNI DESIGNER की ये रेयान कुर्ता सेट फॉर्मल लुक क्रिएट करने में आपकी मदद करेंगे। बहुत से लोग ट्रेडिशनल वियर में फॉर्मल लुक कैरी करना चाहते हैं, जिसके लिए आप इस कुर्ती को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको 2 कलर ऑप्शन मिलेगा, अपने पसंद अनुसार कोई भी विकल्प मंगवा सकती हैं। इस प्रोडक्ट पर 83% का डिस्काउंट है, साथ ही कैशबैक भी मिल रहा। ऐसा मौका बार-बार नहीं आएगा, प्रोडक्ट लिंक पर क्लिक करें और इसे आर्डर करें।
Specifications
FLOWERYVELLY की इस बेहद खूबसूरत सी ड्रेस को आप फॉर्मल लुक क्रिएट करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। खासकर यह रेगुलर ऑफिस जाने के लिए एक अच्छा विकल्प है। प्लेटेड स्टाइल में यह नायरा कट ड्रेस आपको एक अट्रैक्टिव फॉर्मल लुक देगी। इसके कई कलर ऑप्शन उपलब्ध है, आप अपनी पसंद अनुसार किसी भी विकल्प का चयन कर सकती हैं।
Specifications
Star and you की इस फॉर्मल स्किर्ट को आपको जरूर ऑर्डर करना चाहिए। ये ऑफिस, फॉर्मल इवेंट्स, मीटिंग्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। आप इसे शर्ट और फॉर्मल टॉप दोनों के साथ डिजाइन कर सकती हैं। इस प्रोडक्ट पर 51 % का डिस्काउंट मिल रहा है, यानि आप इसे आधे दाम में खरीद सकती हैं, यह फायदे का सौदा है, इसे हाथ से न जाने दे।
Specifications
BLUE RONIN की इस फॉर्मल शर्ट को 96% कॉटन और 4% पॉलिएस्टर फैब्रिक से तैयार किया गया है, जो शरीर पर बेहद आरामदायक महसूस होता है। खासकर गर्मी के दिनों में लंबे समय तक ऑफिस में बैठे रहने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। अगर आप अपने लिए कंफर्टेबल और बजट फ्रेंडली फॉर्मल शर्ट ढूंढ रही हैं, तो 60% की छूट के साथ इस प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकती हैं।
Specifications
देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष ♥
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।