Met Gala Rules: मेट गाला के 6 सख्त अजीब नियम, जिन्हें हर सुपरस्टार को करना पड़ता है फॉलो met gala 2025 weirdest strict rules celebrities have to obey check full list of things not allowed by anna wintour, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनmet gala 2025 weirdest strict rules celebrities have to obey check full list of things not allowed by anna wintour

Met Gala Rules: मेट गाला के 6 सख्त अजीब नियम, जिन्हें हर सुपरस्टार को करना पड़ता है फॉलो

Met Gala 2025 Rulebook: इस चैरिटी इवेंट में हिस्सा लेने वाले सेलिब्रिटी को कुछ सख्त और दिलचस्प नियमों का पालन करना होता है, जिन्हें वोग की एडिटर-इन-चीफ अन्ना विंटोर और उनकी टीम लागू करती है। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये अजीबोगरीब सख्त नियम।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
Met Gala Rules: मेट गाला के 6 सख्त अजीब नियम, जिन्हें हर सुपरस्टार को करना पड़ता है फॉलो

फैशन की दुनिया की सबसे बड़ी रात मेट गाला 2025 का आयोजन आज यानी 6 मई को सुबह 3:30 बजे शुरू हुआ। हर साल की तरह इस बार भी यह आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया गया। मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरने के लिए बॉलीवुड के किंग खान से लेकर कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ भी पहुंचे। बहुत कम लोग जानते हैं कि मेट गाला सिर्फ अपने ग्लैमर के लिए ही नहीं, बल्कि अपने सख्त नियमों के लिए भी जाना जाता है। इस चैरिटी इवेंट में हिस्सा लेने वाले सेलिब्रिटी को कुछ सख्त और दिलचस्प नियमों का पालन करना होता है, जिन्हें वोग की एडिटर-इन-चीफ अन्ना विंटोर और उनकी टीम लागू करती है। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये अजीबोगरीब सख्त नियम।

मेट गाला के नियम (Met Gala Rules)

फोन और सोशल मीडिया से दूरी

इस फैशन इवेंट में हिस्सा लेने वाले सेलिब्रिटी को आयोजन के दौरान फोन का उपयोग और सोशल मीडिया पर पोस्ट करना सख्त मना है। यह नियम इवेंट की गोपनीयता बनाए रखने के लिए बनाया गया है। जो सेलिब्रिटी इस नियम को नहीं मानता है उसका अगले साल निमंत्रण रद्द हो सकता है।

प्याज, लहसुन और पार्सले पर रोक

इस चैरिटी इवेंट के डिनर मेन्यू में प्याज, लहसुन और पार्सले जैसी चीजों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। यह नियम मेहमानों के मुंह से दुर्गंध आने और दांतों में खाना फंसने से बचने के लिए बनाया गया है। इतना ही नहीं इस आयोजन में ब्रुशेटा जैसे मेस्सी फूड भी प्रतिबंधित हैं, ताकि कपड़ों पर दाग न लगें।

धूम्रपान पर पाबंदी

म्यूजियम में धूम्रपान पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसा माना जाता है कि धुआं कला और फैशन प्रदर्शनी को नुकसान पहुंचा सकता है। इस नियम का उल्लंघन करने पर स्थायी बैन हो सकता है।

ड्रेस कोड फॉलो करना जरूरी

हर साल सेलिब्रिटी को इवेंट की थीम के अनुसार ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी होता है। 2025 की थीम 'Superfine: Tailoring Black Style' और ड्रेस कोड 'Tailored for You' है। मेहमानों के आउटफिट्स को अन्ना विंटोर की मंजूरी (AWOK - Anna Wintour Okay) लेनी होती है। थीम से हटकर कपड़े पहनना नियमों का उल्लंघन माना जाता है।

सीटिंग अरेंजमेंट का पालन

इस चैरिटी इवेंट में शामिल कोई भी मेहमान अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ नहीं बैठ सकता। वोग की स्पेशल इवेंट्स टीम नए कनेक्शन और बातचीत को बढ़ावा देने के लिए सीटिंग अरेंजमेंट तय करती है, जिसमें रिश्तों, विवादों और पिछले अनुभवों को ध्यान में रखा जाता है।

निमंत्रण से ही प्रवेश की मंजूरी

मेट गाला में केवल अन्ना विंटोर द्वारा व्यक्तिगत रूप से चुने गए मेहमान ही शामिल हो सकते हैं। बिना अन्ना की मंजूरी के इस इवेंट में कोई नहीं आ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।