menhdi design 7 steps tutorial here is simple way for hand henna guide like artist photos मेहंदी की ये डिजाइन लगाना है बेहद आसान, बस 7 स्टेप्स में लगाएं आर्टिस्ट जैसी हिना
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलमेहंदी की ये डिजाइन लगाना है बेहद आसान, बस 7 स्टेप्स में लगाएं आर्टिस्ट जैसी हिना

मेहंदी की ये डिजाइन लगाना है बेहद आसान, बस 7 स्टेप्स में लगाएं आर्टिस्ट जैसी हिना

मेहंदी पसंद है लेकिन लगाना नहीं आता तो प्रैक्टिस आपको परफेक्ट बना सकती है। यहां मेहंदी की सुंदर डिजाइन है। इसके 7 स्टेप्स हैं जिन्हें देखकर आप यह मेहंदी लगाने की कोशिश कर सकते हैं।

Kajal SharmaTue, 6 May 2025 04:04 PM
1/8

सीखें मेहंदी लगाना

मेहंदी लगाना हर किसी को नहीं आता। जो लोग मेहंदी लगा लेते हैं उनकी घर परिवार में काफी डिमांड रहती है। शादी और त्योहारों में अक्सर मेहंदी लगाने की जरूरत पड़ जाती है तो आपकी थोड़ी-बहुत मेहंदी लगानी तो आनी ही चाहिए, खासकर अगर आपको भी मेहंदी का शौक है। यहां एक मेहंदी की डिजाइन के स्टेप्स दिए जा रहे हैं। इन 7 स्टेप्स को देखकर आप सुंदर डिजाइन लगा सकती हैं। Credit: mehendiblogger8 Instagram page

2/8

स्टेप 1

कलाई पर सबसे पहले इनफिनिटी का निशान बनाएं।

3/8

स्टेप 2

अब इसमें छोटी-छोटी पत्तियां और बीड्स बना लें।

4/8

स्टेप 3

अब कलाई पर अंगूठे के नीचा फूल बनाएं। इस फूल से छोटी उंगली तक जाती हुई डॉटेड लाइन बना लें।

5/8

स्टेप 4

अब फूल के ऊपर से जो डॉटेड लाइन बनाई है उसमें फोटो को देखकर बेल लगाएं।

6/8

स्टेप 5

पांचवें स्टेप में यह बेल बढ़ाते हुए छोटी उंगली तक ले जाएं।

7/8

स्टेप 6

अब फूल के ऊपर से इनडेक्स यानी अंगूठे के बगल वाली उंगली पर बेल लगाएं।

8/8

स्टेप 7

सातवें स्टेप में नीचे की तरह पत्तियां और बीड्स बनाकर बेल बना लें। पोर के पास फूल बना दें। आपकी मेहंदी तैयार है।