मेहंदी लगाना हर किसी को नहीं आता। जो लोग मेहंदी लगा लेते हैं उनकी घर परिवार में काफी डिमांड रहती है। शादी और त्योहारों में अक्सर मेहंदी लगाने की जरूरत पड़ जाती है तो आपकी थोड़ी-बहुत मेहंदी लगानी तो आनी ही चाहिए, खासकर अगर आपको भी मेहंदी का शौक है। यहां एक मेहंदी की डिजाइन के स्टेप्स दिए जा रहे हैं। इन 7 स्टेप्स को देखकर आप सुंदर डिजाइन लगा सकती हैं। Credit: mehendiblogger8 Instagram page
कलाई पर सबसे पहले इनफिनिटी का निशान बनाएं।
अब इसमें छोटी-छोटी पत्तियां और बीड्स बना लें।
अब कलाई पर अंगूठे के नीचा फूल बनाएं। इस फूल से छोटी उंगली तक जाती हुई डॉटेड लाइन बना लें।
अब फूल के ऊपर से जो डॉटेड लाइन बनाई है उसमें फोटो को देखकर बेल लगाएं।
पांचवें स्टेप में यह बेल बढ़ाते हुए छोटी उंगली तक ले जाएं।
अब फूल के ऊपर से इनडेक्स यानी अंगूठे के बगल वाली उंगली पर बेल लगाएं।
सातवें स्टेप में नीचे की तरह पत्तियां और बीड्स बनाकर बेल बना लें। पोर के पास फूल बना दें। आपकी मेहंदी तैयार है।