निर्वाचन आयोग ने मायावती से की मुलाकात
शब्द : 202 --------- नई दिल्ली, एजेंसी चुनाव आयोग ने मंगलवार को बसपा सुप्रीमो

शब्द : 202 --------- नई दिल्ली, एजेंसी चुनाव आयोग ने मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की। आयोग द्वारा शुरू की गई राजनीतिक दलों व हितधारकों के साथ व्यापक संवाद पहल के तहत यह पहली मुलाकात थी। चुनाव आयोग ने विभिन्न राजनीतिक दलों व सभी हित धारकों के साथ व्यापक व नियमित संवाद की पहल शुरू की है। इसी क्रम में पहली मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के साथ संपन्न हुई। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र व कोषाध्यक्ष श्रीधर भी मौजूद रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधु व विवेक जोशी ने पार्टी नेतृत्व के साथ बातचीत की।
चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर के राजनीतिक दलों के साथ बातचीत का कार्यक्रम शुरू किया है जिससे विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ सकारात्मक चर्चा की जा सके और पार्टी प्रमुख चुनाव के संबंध में अपने सुझाव व चिंताओं को आयोग के साथ साझा कर सकें। इससे पहले कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। इनमें राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 40 बैठकें जिला चुनाव अधिकारियों द्वारा 800 और चुनाव पंजीकरण अधिकारियों द्वारा 3,879 बैठकों का आयोजन किया गया था जिनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।