कन्या पूजन के लिए कंजकों को बुलाया है घर तो पूजा की थाली में ये 8 सामग्री जरूर रखें
Kanya Pujan: नवरात्रि के नौ दिनों की पूजा के बाद घर में कंजकों को बुलाकर उन्हें खाना खिलाने वाली हैं तो जान लें इन छोटी कन्याओं की पूजा के लिए थाली में किन 8 चीजों का होना जरूरी है। जिससे कंजक पूजन की विधि पूरी मानी जाती है।

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि 5 अप्रैल को और नवमी तिथि 6 अप्रैल को होगी। पूरे नौ दिन कलश स्थापना और अखंड जोत जलाने के साथ देवी दुर्गा का पाठ घरों में होता है। नवरात्रि के नौ दिनों की पूजा के कन्या पूजन के बिना अधूरी ही रह जाती है। इसलिए घरों में छोटी कन्याओं को बुलाकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है और भोग लगाया जाता है। ये छोटी कन्याएं देवी की स्वरूप मानी जाती हैं। इसीलिए ज्यादातर 9 कन्या की पूजा का विधान है। घर में कंजक बुला रही हैं तो उनकी पूजा की थाली में ये 8 सामान जरूर रखें।
कंजक पूजन सामग्री
कंजकों को घर बुलाकर उनकी पूजा अर्चना करनी है तो कुछ बातों का ध्यान रखने के साथ पूजा की थाली में ये 6 चीजें जरूर रख लें। एक थाली लेकर उसमे हर कन्या के लिए रोली, अक्षत, जल, नारियल, दीपक, बैठने के लिए साफ आसन जरूर लें।
कन्या पूजन में ये काम जरूर करें
कंजक पूजन शुरू करने के लिए सबसे पहले कन्याओं का पैर धोकर उन्हें साफ तौलिये से जरूर पोछना चाहिए। उसके बाद उनके पैरों में लाल रंग लगाकर शृंगार करना चाहिए। साथ ही फूल-माला भी जरूर चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही रोली-अक्षत, दीप दिखाना चाहिए और भोग लगाने के लिए खाने की थाली रखनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।