सीएमएस हाई स्कूल में 13 को एलुमनाई मीट
CMS हाई स्कूल में 13 अप्रैल को एलुमनाई मीट का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सीएमएस एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें पूर्व छात्रों के लिए एक भावनात्मक मिलन होगा, जहां वे अपने...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीएमएस हाई स्कूल में 13 अप्रैल को एलुमनाई मीट का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सीएमएस एलुमनाई एसोसिएशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों की जानकारी दी गई। आयोजन समिति के डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि पूर्व छात्रों के लिए यह एक भावनात्मक मिलन होगा, जहां वे अपने स्कूल के दिनों को याद करेंगे और पुराने साथियों से फिर मिल सकेंगे। साथ ही शिक्षकों का सम्मान भी किया जाएगा। प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के सदस्यों ने सभी पूर्ववर्ती छात्रों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। मौके पर डॉ. रविकांत मिश्र, चन्द्र शेखर सिंह, संतोष कुमार झा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।