हनुमान जन्मोत्सव इस साल 12 अप्रैल को पूरे विधि-विधान के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर मंदिरों से लेकर घर में लोग रामभक्त हनुमान की पूजा-अर्चना करते हैं और उन्हें भोग लगाते हैं। भगवान की पूजा-अर्चना बिना साज शृंगार के अधूरी लगती है। ऐसे में घर के मंदिर को सजाने के लिए बनाएं ये सुंदर रंगोली। जो हर शुभ मौके पर बनाना अच्छा माना जाता है। हनुमान जयंती के मौके पर घर के मंदिर और आंगन में ये सुंदर रंगोली डिजाइन सजाएं।
हनुमान जन्मोत्सव के स्पेशल मौके पर घऱ या फिर मंदिर में ये सुंदर रंगोली डिजाइन को बना सकती हैं। सबसे खास बात कि बहुत एक्सपर्ट ना होने के बाद भी ये रंगोली डिजाइन बिल्कुल आसानी से बनकर रेडी हो जाएगी। ( इमेज क्रेडिट-ranupriya_mansingh/instagram)
हनुमान जी के प्रिय गदा को रंगोली में बनाएं। हनुमान जयंती के मौके पर पूजा से पहले मंदिर को सजाना है तो इस तरह गदा की डिजाइन बनाकर सुंदर रंगोली की डिजाइन बना सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest
रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव के मौके पर घर के मंदिर में दिया जलाने से पहले इस सुंदर और आसान सी लगने वाली रंगोली की डिजाइन को बना लें। ( इमेज क्रेडिट-jaishri Madavi/Pintrest)
रंगोली बनाने का मन है लेकिन कुछ आइडिया नहीं मिल रहा जिससे यूनिक रंगोली डिजाइन बनाई जा सके तो बस भगवान हनुमान का नाम लिखने के साथ इस तरह से कलाकारी कर दें। ये रंगोली डिजाइन सबसे आसान और अट्रैक्टिव बनकर रेडी होगी। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
रंगोली बनाना नहीं आता है तो केसरिया कलर के बैकग्राउंड को जमीन पर फैलाकर काले रंग की मदद से भगवान श्री हनुमान की लकीर वाली इमेज उकेर दें। बन जाएगी सुंदर और आसान रंगोली डिजाइन। (इमेज क्रेडिट- Anju M/Pintrest)
भगवान हनुमान के जन्म के उत्सव पर घर के मंदिर को सजाना है और पूजा करनी है तो बिना रंगोली सजावट अधूरी लगेगी। सबसे आसान तरीके से इस सुंदर रंगोली को घर के मंदिर में बना लें और फिर मनाएं हनुमान जयंती। ( इमेज क्रेडिट-Rangit Rangoli/Pintrest)