43 Fire Incidents Reported in Korwan Tehsil Fire Brigade Faces Challenges कोरांव में 10 अप्रैल तक अगलगी की हो चुकीं 43 घटनाएं , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar News43 Fire Incidents Reported in Korwan Tehsil Fire Brigade Faces Challenges

कोरांव में 10 अप्रैल तक अगलगी की हो चुकीं 43 घटनाएं

Gangapar News - कोरांव/ गिरगोंठा। तहसील क्षेत्र कोरांव में अभी 10 अप्रैल तक अगलगी की 43 घटनाएं हो

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 10 April 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
कोरांव में 10 अप्रैल तक अगलगी की हो चुकीं 43 घटनाएं

तहसील क्षेत्र कोरांव में अभी 10 अप्रैल तक अगलगी की 43 घटनाएं हो चुकी हैं। जबकि पिछले वर्ष बरसात होने के पूर्व तक 181 आगजनी की घटनाएं हुई थीं। कोरांव फायर ब्रिगेड के प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि पिछले मार्च में तीन-चार दिनों से गर्मी बढ़ने के साथ तेज हवाएं चलने से बिजली की शार्ट सर्किट का डर बढ़ गया था। इसीलिए दोपहर के समय रबी फसल कटाई तक बिजली काटने को कहा गया है। गुरुवार को एक बार फिर मौसम में बदलाव आया और आंधियां चलने लगा, जिसके चलते बिजली विभाग के स्थानीय सब- स्टेशनों को बिजली काटने को कह दिया गया। दो गाड़ियों के लिए एकमात्र चालक

कोरांव फायर ब्रिगेड के प्रभारी राजकुमार यादव के अनुसार उनके इलाके में कोरांव, खीरी और मांडा के कुछ छेत्र आते हैं। जिसके लिए पिछले वर्ष मात्र एक वाहन हुआ करता था लेकिन इस वर्ष दो वाहन तो मिले हैं लेकिन चालक केवल एक है,जिससे दिक्कत होती है। जबकि फायर स्टेशन पर कार्यरत 11 सिपाही हमेशा तैयार रहते हैं, अथवा वाहन में अपने -अपने ड्रेस रखकर एलर्ट रहते हैं, आगजनी की खबर पाते ही घटनास्थल के लिए निकल पड़ते हैं। कभी-कभी मार्केट में जाम लगने,पहुंच के रास्ते न होने अथवा अत्यधिक दूरी होने के कारण स्थल पर पहुंचने में देरी भी हो जाती, जिससे अपेक्षाकृत परिणाम नहीं मिल पाता। उन्होने लोंगो से आगजनी के लिए बचाव करने के साथ तत्काल सूचना देने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।