ओलचिकी को राज्य भाषा बनाने की मांग को लेकर बैठक
दुमका के रांगा गांव में ओलचिकी भाषा को राज भाषा बनाने और मातृभाषा में पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर बैठक हुई। स्थानीय लोगों ने भाषा और संस्कृति के संरक्षण के लिए अपनी मांगें रखीं। इसके साथ ही...
दुमका, प्रतिनिधि। ओलचिकी भाषा को राज भाषा बनाने अलचिकी भाषा में पढ़ाई शुरू करने आदि मांगो को लेकर मसलिया के रांगा गांव में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और अपनी मांगों को लेकर चर्चा की। बैठक के मुख्य बिंदु ओलचिकी भाषा को राज भाषा बनाने की मांग: स्थानीय लोगों ने ऑल चिकी भाषा को राज भाषा बनाने की मांग की, जिससे उनकी भाषा और संस्कृति को मिल सके। लोगों ने ओलचिकी भाषा में पढ़ाई शुरू करने की मांग की, जिससे बच्चों को अपनी मातृभाषा में शिक्षा मिल सके। बैठक में स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई, जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।