चौखुटिया में सड़क की मांग को गरजे ग्रामीण
अम्स्यारी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन अम्स्यारी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन अम्स्यारी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने किया

चौखुटिया, संवाददाता। सड़क की मांग के लिए गुरुवार को अमस्यारी ग्राम पंचायत के ग्रामीण गरजे। आश्वासन के बाद भी सड़क नहीं बनने पर आक्रोश जता। शासन-प्रशासन से जल्द समड़क क निर्माण की मांग की। गुरुवार को अमस्यारी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किा। जमकर नारेबाजी की। कहा कि डीएम की ओर से 19 नवंबर को हुई बैठक में सभी अधिकारियों को गांव के किसानों के लिए सौ मीटर सड़क का निर्माण जल्द करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब तक सड़क निर्माण के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। कहा कि सड़क नहीं होने से किसानों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। उनके खेतों में गेहूं की फसल उगी हुई है और गेहूं की मड़ाई के लिए किसानों को खेतों से सड़क तक फसल लानी होती है। उसके बाद ही मशीन से सड़क पर मड़ाई की जाती है, लेकिन सड़क नहीं होने से किसान परेशान हैं। किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से किसानों की आय दोगुनी करने की बात की जाती है, लेकिन उसके लिए धरातल पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। यहां गीता देवी, भुवन कठायत, बहादुर राम, प्रेम राम, धर्मा देवी, नरेंद्र प्रसाद, सरस्वती देवी, देवकी देवी, हिमांशु, कमला देवी आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।