युवक की मौत के बाद शोसल मीडिया में वीडियो वायरल
Sultanpur News - जयसिंहपुर, संवाददाता बीते तीन अप्रैल को एक युवक की वालीबाल खेलने के बाद संदिग्ध

जयसिंहपुर, संवाददाता बीते तीन अप्रैल को एक युवक की वालीबाल खेलने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उस समय मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने और विषाक्त पदार्थ खाने की चर्चा थी । इसी बीच सोशल मीडिया पर युवक मौत से पहले वीडियो अपलोड किया गया है। हालांकि ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमेरपुर गांव में ननिहाल में रह रहे कोतवाली क्षेत्र के जगतपुर निवासी आकाश वर्मा की बीते तीन अप्रैल की शाम वॉलीबॉल खेलने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। चर्चा विषाक्त पदार्थ खाने से हुई मौत को लेकर थी मामले में अभी तक परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है। इसी बीच मृत युवक के नाम से इंस्टाग्राम पर बनी सोशल साइट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है कि अब आप सबसे दूर जा रहे हैं, हेलो खुश रहो ... लिखकर वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में वह उल्टी करता हुआ नजर आ रहा है। हाथ में एक गिलास लिए हुए है। वीडियो वायरल होने के बाद तरह तरह की चर्चा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।