Traffic Chaos at Tatanagar Railway Station Pregnant Woman Falls from Bike During Helmet Check स्टेशन रोड में ट्रैफिक जांच के दौरान बाइक से गिरी गर्भवती महिला, हंगामा के बाद रोड जाम, पुलिस से धक्कामुक्की, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTraffic Chaos at Tatanagar Railway Station Pregnant Woman Falls from Bike During Helmet Check

स्टेशन रोड में ट्रैफिक जांच के दौरान बाइक से गिरी गर्भवती महिला, हंगामा के बाद रोड जाम, पुलिस से धक्कामुक्की

टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास संकटा सिंह पेट्रोल पंप के निकट ट्रैफिक जांच के दौरान एक गर्भवती महिला बाइक से गिर गई। लोगों ने हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। पुलिस पर आरोप लगा कि उन्होंने महिला के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 10 April 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
स्टेशन रोड में ट्रैफिक जांच के दौरान बाइक से गिरी गर्भवती महिला, हंगामा के बाद रोड जाम, पुलिस से धक्कामुक्की

टाटानगर रेलवे स्टेशन स्थित संकटा सिंह पेट्रोल पंप के निकट बुधवार को ट्रैफिक जांच के दौरान एक गर्भवती महिला के बाइक से गिरने जाने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। हंगामा के चलते करीब 30 मिनट तक उस इलाके में जाम लगा रहा। लोगों ने पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बाद में ट्रैफिक डीएसपी के जांच के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। लोगों ने बताया कि पेट्रोल पम्प के पास ट्रैफिक पुलिस हेलमेट की जांच कर रही थी। इस बीच बर्मामाइंस की गर्भवती महिला अपने पति के साथ सदर अस्पताल जा रही थी। पति हेलमेट पहने हुए था, लेकिन पत्नी बिना हेलमेट की थी। ट्रैफिक पुलिसवालों ने उसे रोक दिया और हेलमेट के लिए चालान कटाने को कहा। महिला ने कहा कि वह गर्भवती है और अस्पताल जा रही है। आरोप है कि इस दौरान पुलिस की खींचतान के कारण महिला बाइक से गिर पड़ी। पुलिसवालों पर लोगों ने दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया। इस घटना पर लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की भी की। हंगामा करीब 30 मिनट तक चलता रहा। लोगों का आरोप था कि एसएसपी का कहना है कि जिस इलाके में सीसीटीवी कैमरे हैं, वहां ही ट्रैफिक जांच की जाए। इसके बावजूद संकटा सिंह पेट्रोल पम्प के पास जांच की जा रही थी। हंगामा के चलते उस इलाके में जाम लग गया। पूरी तरह से वाहनों का आवागमन ठप हो गया। आक्रोशित लोग वहां से वाहनों को आने जाने नहीं दे रहे थे। बाद में मौके पर डीएसपी के पहुंचने के बाद जाम हटा और आवागमन सामान्य हुआ। इस मामले में ट्रैफिक डीएसपी श्री नीरज ने बताया कि वे मामले की जांच करेंगे और अपनी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।