अररिया: भरगामा: ठनका की चपेट में आने से वृद्ध किसान की मौत
भरगामा में गुरुवार की सुबह चार बजे तेज बारिश के साथ वज्रपात से 65 वर्षीय किसान ब्रह्मदेव यादव की मौत हो गई। वह अपने दरवाजे पर सोए हुए थे और पेशाब करने के लिए बाहर निकले थे। अचानक ठनका गिरने से उनकी...

भरगामा। गुरुवार की अहले सुबह करीब चार बजे तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात से भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 13 में एक 65 वर्षीय वृद्ध किसान की मौत हो गई । मृतक ब्रह्मदेव यादव रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड 13 का निवासी था। घटना के समय ब्रह्मदेव यादव अपने दरवाजे पर सोया था। बताया जाता है कि इसी क्रम में गुरुवार की सुबह लगभग चार बजे पेशाब करने के लिए बाहर निकला। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी । इसी दौरान पानी के साथ अचानक ठनका गिरा और वह इसकी चपेट मे आ गया । घटनाथल पर ही उनकी मौत हो गई। इधर सूचना पर स्थानीय मुखिया दीपक कुमार मुन्ना सहित राजस्व कर्मचारी घटनास्थथल पर पहुंचे । मृतक के पुत्रों ने अपने पिता के शव को पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया । इधर इस घटना के बाद परिजनो का रो रोकर बुरा हाल था। वही घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया दीपक कुमार मुन्ना, समाजसेवी मनोज यादव, युवा नेता बबलू रजक , पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह , रवि भूषण यादव आदि ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर सांत्वना दिया तथा हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए अंचल पदाधिकारी व जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।