आंधी में उखड़े खंभे, ट्रांसफार्मर फुंके, सैकड़ों गांवों की बिजली गुल
Bahraich News - बहराइच,संवाददाता। तराई में आंधी व पानी ने बिजली विभाग के दावों की भी

बहराइच,संवाददाता। तराई में आंधी व पानी ने बिजली विभाग के दावों की भी खोली है। तेज हवाएं चलने से बिजली के खंभें टूट गए हैं तो पेड़ गिरने से हाईटेंशन लाइनें जमींदोज हो गई हैं। कई जगह स्पार्किंग की वजह से ट्रांसफार्मर भी आग का गोला बन गए हैं। शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों को बिजली आपूर्ति पटरी से उतर गई है। 200 से अधिक गांवों की बिजली बुधवार आधीरात से ही गुल है। आपूर्ति बहाल करने में अभी बिजली विभाग को 24 घंटे से अधिक समय लग सकता है। शहरी क्षेत्र में बुधवार की रात से कई मोहलों की बिजली गुल हो गई।
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंट की रफ्तार से चली आंधी में बिजली विभाग को भारी नुकसान हुआ है। जगह-जगह विशालकाय पेड़ की चपेट में आने से बिजली लाइन ध्वस्त हो गई हैं। खंभे टूटकर लाइनों में लटक गए हैं तो ट्रांसफार्मर भी ताबड़तोड़ जले हैं। शिवपुर क्षेत्र में आंधी के बीच छतों पर लगे सोलर पैनल भी उजड़ गए। पानी की टंकियों भी टूटकर सड़कों पर पड़ी दिखीं। बिजली आपूर्ति ठप होने की वजह से लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ा।बाबागंज क्षेत्र के 24 से अधिक गांवों की बिजली बुधवार की रात से ही गुल है। करीम गांव, रामनगर,थनईगांव,जिगरिया, परमपुर,मोहम्मदी,सुकई गांव, रघुपूरवा,कन्हैयालाल पूरवा,बरगदहा, चिलबिला,पलटन पूरवा,बाबागंज में बिजली न होने से घरों में अंधेरा व मोबाइल चार्जिंग के लिए भी लोग भटकते दिखे। रिसिया क्षेत्र के सब स्टेशन के दोनों ओर की हाईटेंशन लाइनें फाल्ट हो गईं। बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने से लाइन जमींदोज हो गई हैं। दोपहर 11 बजे के बाद लाइन लगाई गई, लेकिन 10 मिनट बाद भी ठप हो मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में रात को नौ बजे 33 केवी की लाइन में खराबी आ गई। इससे मिहींपुरवा का फीडर बंद कर दिया गया। एसडीओ ने बताया कि सेंचुरी क्षेत्र से लगा होने की वजह से अधिकांश लाइनों पर पेड़ गिरे हैं। जिसकी मॉनीटरिंग टीम की ओर से की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।