Siblings Day पर भेजें अपने प्यारे भाई-बहन को खूबसूरत प्यार भरा मैसेज, दिल हो जाएगा खुश happy siblings day 2025 wishes shayari quotes lines heartfelt messages in hindi for brother sister, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy siblings day 2025 wishes shayari quotes lines heartfelt messages in hindi for brother sister

Siblings Day पर भेजें अपने प्यारे भाई-बहन को खूबसूरत प्यार भरा मैसेज, दिल हो जाएगा खुश

Happy Siblings Day 2025: सिबलिंग्स डे के स्पेशल मौके पर अपने प्यारे से भाई-बहन को प्यार जताना है और इस दिन को खास बनाने के साथ उनकी खासियत को भी शेयर करना है तो भेज दें ये प्यारा भरे इमोशनल से मैसेज।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
Siblings Day पर भेजें अपने प्यारे भाई-बहन को खूबसूरत प्यार भरा मैसेज, दिल हो जाएगा खुश

10 अप्रैल को हर साल दुनियाभर के कई सारे देशों में सिबलिंग्स डे मनाया जाता है। भाई-बहन के प्यार, विश्वास और अनोखे बंधन को इस दिन सेलिब्रेट किया जाता है। एक परिवार को खास और प्यारा एक भाई-बहन ही बनाते हैं। जो हर वक्त एक-दूसरे के लिए खड़े रहते हैं और अपनों का महत्व बताते हैं। अपने प्यारे से भाई या बहन को भेज दें सिबलिंग्स डे पर ये दिल से खुश कर देने वाले मैसेज।

मुझ पर मुसीबत आती है तो वो संभाल लेता है

पीछे हटने का न भाई नाम नहीं लेता है।

खुश रहूं मैं और मेरा परिवार सारा

इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है।

हैप्पी सिबलिंग्स डे

2) जब भी मुसीबतों का साया मेरे ऊपर मंडाराता है,

तब मेरा भाई हमेशा मेरा साथ निभाता है।

हैप्पी सिबलिंग्स डे

3) प्यार भी करती है,

मुझे डांटती भी है,

वो बहन ही है जो,

मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी है,

हैप्पी सिबलिंग्स डे

4) मेरे हर गम को अपना बना लेता है,

वो मेरा भाई ही तो है,

जो खुद रोकर मुझे भी हंसा देता है।

सिबलिंग्स डे की शुभकामनाएं

5) मेरे लक को गुड लकर बनाती है,

मेरी बहन ही है जो हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती है।

हैप्पी सिबलिंग्स डे

6) फूलों का तारों का सबका कहना है,

एक हजारों में मेरी बहना है,

सारी उमर, तेरे संग रहना है.

Happy National Siblings Day

7) मेरी दुआओं में हर दम तुम्हारा नाम होगा,

ज़िन्दगी के हर पल में तुम्हारा साथ होगा.

चाहे कितनी भी आए मुश्किलें,

मेरा भाई सदा खुशहाल होगा.

Happy National Siblings Day

8) खुश नसीब हैं वो बहन जिसके

सर पर भाई का हाथ होता हैं

चाहे कुछ भी हालात हो,

ये रिश्ता हमेशा साथ होता है!

Happy National Siblings Day

9) भाई-बहन का रिश्ता, है कुछ खास,

लड़ाई भी प्यार से, और नाराजगी भी पास.

साथ में हर खुशी, साथ में हर गम,

ऐसा प्यारा रिश्ता, है सबसे अनमोल रत्न.

Happy National Siblings Day

10) आज दिन बहुत खास हैं,

बहन के लिए कुछ मेरे पास है,

उसके सुकून के खातिर ओ बहना,

तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं!

Happy National Siblings Day

11) बहन की मुस्कान में, बसती है खुशी,

भाई के साए में, मिलती है जिंदगी.

दूरी चाहे हो कितनी भी, ये प्यार नहीं होता कम,

क्योंकि भाई-बहन का रिश्ता है, सबसे महान।

Happy National Siblings Day

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।