स्कर्ट पहनकर मिलेगा फैशनेबल लुक, ट्रेंडी तरीके से सीख लें स्टाइल करना 5 fashion tips to wear skirt stylish way in summer season, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशन5 fashion tips to wear skirt stylish way in summer season

स्कर्ट पहनकर मिलेगा फैशनेबल लुक, ट्रेंडी तरीके से सीख लें स्टाइल करना

मौसम के साथ-साथ फैशन ट्रेंड भी बदलता है। इस बार गर्मियों में लेयरिंग वाले स्कर्ट की धूम रहने वाली है। स्कर्ट का यह नया ट्रेंड क्या है और इसे कैसे अपनाएं, बता रही हैं स्वाति शर्मा

Aparajita हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
स्कर्ट पहनकर मिलेगा फैशनेबल लुक, ट्रेंडी तरीके से सीख लें स्टाइल करना

अब तक हम सिर्फ ठंड के मौसम में लेयरिंग की बातें किया करते थे, पर इस बार गर्मी के मौसम में भी लेयरिंग की धाक रहने वाली है। पिछले कुछ समय में हुए फैशन शोज में डबल लेयर स्कर्ट ने धूम मचाई है और यह स्कर्ट अब आपके वॉर्डरोब की शान बढ़ाने वाली है। कैसे करें इस स्कर्ट का चुनाव और कैसे करें इसकी स्टाइलिंग, आइए जानें:

रंग से न करें परहेज

गर्मियों में चटक रंग के कपड़े फबते हैं। ऐसे में स्कर्ट भी मल्टी कलर नजर आने वाली है। इस तरह की स्कर्ट दो या दो से ज्यादा लेयर में नजर आने वाली हैं। रफल लेर्यंरग में इस स्कर्ट की हर लेयर अलग रंग की मिलती है। हां, आपको दो कॉन्ट्रास्ट रंगों में भी ऐसी लेयर वाली स्कर्ट देखने को मिलेगी। अगर कुछ साल पीछे जाएं तो ऐसी स्कर्ट खास चलन में थीं। हालांकि तब मोनोक्रोमैटिक लेर्यंरग का चलन था। इस तरह की रफेल वाली मल्टी कलर लेयरिंग स्कर्ट को आप क्रॉप टॉप, ऑफ शोल्डर टॉप, हॉल्टर नेक के साथ पहन सकती हैं। अपने बोहो लुक के लिए आप जूट बैग या टोटे बैग और हैट भी पहन सकती हैं।

खुद बनाएं यह स्टाइल

आप दो तरह की मोनोटोन या दो न्यूट्रल शेड वाली लॉन्ग स्कर्ट की लेर्यंरग कर सकती हैं। फैशन इंफ्लूएंसर माही तिवारी कहती हैं कि घर में ही मौजूद दो स्कर्ट से ऐसा लुक मिल सकता है। बस दोनों स्कर्ट एक ही तरह की लेकिन अलग-अलग लंबाई वाली होनी चाहिए। यानी दोनों स्कर्ट फ्लेयर वाली हों या स्लीक हों। बस ध्यान इस बात का रखना है कि इनकी बेल्ट बहुत मोटी नहीं होनी चाहिए, नहीं तो कमर पर वो इकट्ठा हो सकती हैं। दोनों स्कर्ट को सेफ्टी पिन से जोड़कर आप इसे आसानी से लेर्यंरग वाली स्कर्ट बना सकती हैं। ऐसी स्कर्ट के लिए आप काला-सफेद, भूरा-बेज, लाल-सफेद और काला व ग्रे जैसे रंगों की जुगलबंदी कर सकती हैं। कोशिश करें कि स्कर्ट में किसी तरह का प्रिंट न हो। अगर प्रिंट चाहती हैं तो ऊपर वाली लेयर में साधारण पोल्का डॉट जैसे प्रिंट चुन सकती हैं।

पैटर्न वाली स्कर्ट भी है विकल्प

आप लेयरिंग में पैटर्न को भी शामिल कर सकती हैं। ऐसा खासतौर पर तब किया जा सकता है, जब आपको स्टाइल स्टेटमेंट बनाना हो। कोशिश करें कि दोनों लेयर में एक ही पैटर्न हो। बस लेयरिंग की लंबाई छोटी-बड़ी होनी चाहिए। इस तरह का लुक आपको विंटेज फैशन स्टाइल भी देगा। इसे और बेहतर बनाने के लिए आप इसमें रफेल या फर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह प्रयोग आप टॉप या अन्य किसी एक्सेसरीज के साथ कर सकती हैं। पैटर्न में चेक, पोल्का डॉट, ज्योमैट्रिक पैटर्न आपके स्टाइल में चार-चांद लगा सकते हैं। ऐसी स्कर्ट के साथ सॉलिड प्रिंट वाले टॉप पहनें ताकि पूरा लुक संतुलित हो जाए। इस तरह की स्कर्ट के साथ आप जैकेट भी पहन सकती हैं।

जुगलबंदी का रखें ख्याल

लेयरिंग के साथ जुगलबंदी का भी ध्यान रखना होगा, तभी आपका स्टाइल लाजवाब बन सकता है। क्लासिक लुक के लिए ऐसी लेयरिंग वाली स्कर्ट के साथ साधारण टॉप पहनें, जैसे टैंक टॉप, टीशर्ट या ब्लाउज। इसके अलावा आप इसके साथ लेस ब्लाउज, निटेड टॉप भी पहन सकती हैं। ऐसी स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप भी कमाल के नजर आते हैं। कोशिश करें कि टॉप में बहुत ज्यादा डिजाइन न हो। लेर्यंरग वाले टॉप पहनने से बचें। टॉप जितना सिंपल होगा, स्कर्ट की लेयरिंग का लुक उतना खूबसूरत नजर आएगा। इसके अलावा टॉप को इन करके पहनें या उसकी लंबाई स्कर्ट की बेल्ट से ऊपर ही रखें।

ऐक्सेसरीज हो ऐसी

लेयरिंग वाली स्कर्ट अपने आप में हेवी लुक देने लगती हैं। अगर इनके साथ ऐक्सेसरीज पहनना चाहती हैं तो ख्याल रखें कि आपका लुक संतुलित रहे। बेल्ट पहनने से आप स्कर्ट और टॉप के बीच अंतर कर सकेंगी और ध्यान आपकी स्कर्ट की ओर ज्यादा जाएग। अगर स्कर्ट का लुक ज्यादा हेवी जा रहा है तो नेकलेस और अन्य ज्वेलरी हल्की पहनें। लुक को पूरा करने के लिए टोटे बैग, शोल्डर बैग या क्लच ले सकती हैं। लेयर वाली स्कर्ट पर हील्स या बूट्स पहन सकती हैं। ख्याल रखें कि ऐक्सेसरीज जरूरत से ज्यादा न हों, क्योंकि इससे आपकी लेयरिंग स्कर्ट का लुक फीका पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।