10 latest trendy blouse design front neck images for lehenga choli pattern for bride दुल्हन बनने वाली हैं तो लहंगे के साथ बनवाएं ये लेटेस्ट ट्रेंड वाले ब्लाउज डिजाइन, देख लें 10 चोली पैटर्न
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलदुल्हन बनने वाली हैं तो लहंगे के साथ बनवाएं ये लेटेस्ट ट्रेंड वाले ब्लाउज डिजाइन, देख लें 10 चोली पैटर्न

दुल्हन बनने वाली हैं तो लहंगे के साथ बनवाएं ये लेटेस्ट ट्रेंड वाले ब्लाउज डिजाइन, देख लें 10 चोली पैटर्न

Bridal Lehenga Blouse Design: शादी के लिए लहंगा खरीद लिया है तो ब्लाउज सिलवाने से पहले इन ब्यूटीफुल और लेटेस्ट ट्रेंड वाले ब्लाउज डिजाइन जरूर देख लें। जिनकी हर नेकलाइन ग्लैमरस और ट्रेडिशनल दिखने के साथ ही आपकी ज्वैलरी को भी शोऑफ करेगी।

AparajitaWed, 9 April 2025 02:17 PM
1/11

ब्राइडल ब्लाउज डिजाइन आइडिया

शादी के लिए लहंगा खरीद लिया पर ब्लाउज की डिजाइन को लेकर कंफ्यूज हैं। तो इन खूबसूरत और ट्रेंडी पैटर्न वाले ब्लाउज डिजाइन आइडिया को जरूर देख लें। जो आपको ग्लैमरस दिखने के साथ ही ट्रेडिशनल लुक भी देंगे। ट्रेंडी वी नेकलाइन से लेकर स्कूप नेकलाइन के अट्रैक्टिव ब्लाउज डिजाइन की इन फोटोज को सेव कर लें। जो आपके दुल्हन के जोड़े को खूबसूरत बना देंगे।

2/11

गॉर्जियस वी नेकलाइन पैटर्न

लहंगे के साथ ब्लाउज बनवा रहीं तो इस तरह की वी नेकलाइन काफी गॉर्जियस और ट्रेंडी लुक देगी। साथ ही इसके साथ आपका नेकपीस भी आसानी से दिखेगा। तो लहंगे के साथ इस तरह की ब्यूटीफुल फ्रंट नेकलाइन को बनवा सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट-emnelondon/Instagram)

3/11

स्कूप नेकलाइन फुल स्लीव

ब्लाउज की स्लीव को अगर फुल बनवाना चाहती हैं तो इस तरह से शोल्डर पर डिजाइन स्टिच करवाने के साथ स्कूप नेकलाइन बनवाएं। ये ब्लाउज डिजाइन हर ज्वैलरी के साथ आसानी से फिट बैठेगी। ( इमेज क्रेडिट-wedabout/Instagram)

4/11

यू नेकलाइन ब्लाउज

लहंगे के ब्लाउज पर बनी एंब्रायडरी के हिसाब से अगर नेकलाइन बनवानी है तो यू शेप नेकलाइन ब्यूटीफुल लुक देगी।( इमेज क्रेडिट-wedabout/Instagram)

5/11

ऑफ शोल्डर नेकलाइन

मेहंदी, संगीत जैसे फंक्शन के लिए ब्लाउज को ट्रेडिशन लुक से हटकर बनवाना चाहती हैं तो इस तरह ऑफ शोल्डर पैटर्न स्टिच करवा सकती हैं। ये ब्यूटीफुल और ग्रेसफुल लुक देगा।( इमेज क्रेडिट-wedabout/Instagram)

6/11

स्वीटहार्ट नेकलाइन

हैवी एंब्रायडरी वाले ब्लाउज के फैब्रिक पर इस तरह स्वीटहार्ट नेकलाइन स्टिच करवा सकती हैं। ये ब्लाउज का पैटर्न ब्यूटीफुल लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट-wedabout/Instagram)

7/11

स्कूप नेकलाइन

जाह्नवी कपूर की तरह ब्लाउज की नेकलाइन पर स्कूप डिजाइन स्टिच करवा सकती हैं। ये गॉर्जियस भी दिखेगा और ज्यादातर नेकपीस के साथ फिट बैठेगा।

8/11

इनफिनिटी ब्लाउज डिजाइन

जीरो नेकलाइन ब्लाउज को अगर आप नेट फैब्रिक के ब्लाउज के साथ बनवाना चाहती हैं तो इनफिनिटी पैटर्न को स्टिच करवा सकती हैं। ये ब्यूटीफुल लुक देगा।( इमेज क्रेडिट-wedabout/Instagram)

9/11

ऑफ शोल्डर स्वीटहार्ट नेकलाइन

ब्लाउज की हेमलाइन पर टेसल के साथ वी शेप और स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ ऑफ शोल्डर डिजाइन अट्रैक्टिव दिख रही है। इस तरह के लेटेस्ट पैटर्न वाले ब्लाउज ब्राइडल लहंगे पर ब्यूटीफुल दिखेंगे। ( इमेज क्रेडिट-wedabout/Instagram)

10/11

स्क्वेअर शेप नेकलाइन

लहंगे के ब्लाउज की नेकलाइन के साथ अलग-अलग डिजाइन को ट्राई किया जा सकता है। खासतौर पर फ्रंट नेकलाइन जिसके साथ ज्वैलरी को मैच कर हाईलाइट किया जाता है। फ्रंट में चौकोर नेकलाइन अट्रैक्टिव लुक देगी।( इमेज क्रेडिट-wedabout/Instagram)

11/11

प्रिंसेज कट नेकलाइन

अगर आपकी ज्वैलरी के नेकपीस में पेंडेट लगे हैं तो ब्लाउज पर फ्रंट में प्रिंसेज कट नेकलाइन स्टिच करवाएं। ये नेकलेस को हाईलाइट करने में मदद करेगा।( इमेज क्रेडिट-wedabout/Instagram)