शादी के लिए लहंगा खरीद लिया पर ब्लाउज की डिजाइन को लेकर कंफ्यूज हैं। तो इन खूबसूरत और ट्रेंडी पैटर्न वाले ब्लाउज डिजाइन आइडिया को जरूर देख लें। जो आपको ग्लैमरस दिखने के साथ ही ट्रेडिशनल लुक भी देंगे। ट्रेंडी वी नेकलाइन से लेकर स्कूप नेकलाइन के अट्रैक्टिव ब्लाउज डिजाइन की इन फोटोज को सेव कर लें। जो आपके दुल्हन के जोड़े को खूबसूरत बना देंगे।
लहंगे के साथ ब्लाउज बनवा रहीं तो इस तरह की वी नेकलाइन काफी गॉर्जियस और ट्रेंडी लुक देगी। साथ ही इसके साथ आपका नेकपीस भी आसानी से दिखेगा। तो लहंगे के साथ इस तरह की ब्यूटीफुल फ्रंट नेकलाइन को बनवा सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट-emnelondon/Instagram)
ब्लाउज की स्लीव को अगर फुल बनवाना चाहती हैं तो इस तरह से शोल्डर पर डिजाइन स्टिच करवाने के साथ स्कूप नेकलाइन बनवाएं। ये ब्लाउज डिजाइन हर ज्वैलरी के साथ आसानी से फिट बैठेगी। ( इमेज क्रेडिट-wedabout/Instagram)
लहंगे के ब्लाउज पर बनी एंब्रायडरी के हिसाब से अगर नेकलाइन बनवानी है तो यू शेप नेकलाइन ब्यूटीफुल लुक देगी।( इमेज क्रेडिट-wedabout/Instagram)
मेहंदी, संगीत जैसे फंक्शन के लिए ब्लाउज को ट्रेडिशन लुक से हटकर बनवाना चाहती हैं तो इस तरह ऑफ शोल्डर पैटर्न स्टिच करवा सकती हैं। ये ब्यूटीफुल और ग्रेसफुल लुक देगा।( इमेज क्रेडिट-wedabout/Instagram)
हैवी एंब्रायडरी वाले ब्लाउज के फैब्रिक पर इस तरह स्वीटहार्ट नेकलाइन स्टिच करवा सकती हैं। ये ब्लाउज का पैटर्न ब्यूटीफुल लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट-wedabout/Instagram)
जाह्नवी कपूर की तरह ब्लाउज की नेकलाइन पर स्कूप डिजाइन स्टिच करवा सकती हैं। ये गॉर्जियस भी दिखेगा और ज्यादातर नेकपीस के साथ फिट बैठेगा।
जीरो नेकलाइन ब्लाउज को अगर आप नेट फैब्रिक के ब्लाउज के साथ बनवाना चाहती हैं तो इनफिनिटी पैटर्न को स्टिच करवा सकती हैं। ये ब्यूटीफुल लुक देगा।( इमेज क्रेडिट-wedabout/Instagram)
ब्लाउज की हेमलाइन पर टेसल के साथ वी शेप और स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ ऑफ शोल्डर डिजाइन अट्रैक्टिव दिख रही है। इस तरह के लेटेस्ट पैटर्न वाले ब्लाउज ब्राइडल लहंगे पर ब्यूटीफुल दिखेंगे। ( इमेज क्रेडिट-wedabout/Instagram)
लहंगे के ब्लाउज की नेकलाइन के साथ अलग-अलग डिजाइन को ट्राई किया जा सकता है। खासतौर पर फ्रंट नेकलाइन जिसके साथ ज्वैलरी को मैच कर हाईलाइट किया जाता है। फ्रंट में चौकोर नेकलाइन अट्रैक्टिव लुक देगी।( इमेज क्रेडिट-wedabout/Instagram)
अगर आपकी ज्वैलरी के नेकपीस में पेंडेट लगे हैं तो ब्लाउज पर फ्रंट में प्रिंसेज कट नेकलाइन स्टिच करवाएं। ये नेकलेस को हाईलाइट करने में मदद करेगा।( इमेज क्रेडिट-wedabout/Instagram)