Happy Mahavir Jayanti 2025: महावीर जयंती के खास मौके पर इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं
- देशभर में महावीर जयंती 10 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस शुभ दिन की शुभकामनाएं स्टेटस पर लगाने के लिए या फिर अपनों को भेजने के लिए यहां देखिए खास मैसेज।

जैन धर्म के सबसे जरूरी त्योहारों में से एक महावीर जयंती को महावीर जन्म कल्याणक के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन जैन धर्म का पालन करने वाले लोग 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म का जश्न मनाते हैं। ये दिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र महीने के 13वें दिन मनाया जाता है। इस साल यह शुभ अवसर 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस खास दिन पर सभी को शुभकामनाएं देने के लिए यहां से चुनें मैसेज।
1) सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने
मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने
अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने
जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
2) महावीर है जिनका नाम
अहिंसा है उनका नारा
त्रिशला नंदन को
बार-बार प्रणाम है हमारा।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
3) सिद्धों का सार, आचार्यों का साथ
साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार
यही है भगवान महावीर का सार।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
4) भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,
बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे।
करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
5) अब मैंने ये ठाना है
सत्य-अहिंसा का युग लाना है।
अंदर का वीर जगाना है।
महावीर सा मुझको बन जाना है।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
6) अहिंसा की राह पर चलना होगा आसान
जान लें कि सत्य है हर चीज का समाधान
महावीर जयंती पर आपकी जिंदगी में खुशियां आएं अपार।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
7) अज्ञान का अंधकार मिटाया महावीर ने
जियो और जीने दो, सिखाया महावीर ने।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
8) सत्य और अहिंसा है धर्म हमारा
हमने भगवान महावीर जैसा मार्गदर्शक है पाया
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
9) जंग एक भी लड़ी नहीं,
फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
10) बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे।
करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।