Happy Siblings Day: नेशनल सिबलिंग्स डे पर भाई-बहनों को भेजें ये प्यारे मैंसेज, पढ़कर खिल उठेगा चेहरा
- सिबलिंग्स डे 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस खास दिन पर आप अपने भाई-बहनों को प्यारे जताने के लिए आप कुछ प्यारे मैसेज भेज सकते हैं। यहां देखिए सिबलिंग्स डे के लिए खास मैसेज।

भाई-बहन का होना एक अलग एहसास होता है। कहते हैं कि सिबलिंग्स लाइफ के पहले सबसे अच्छे दोस्त होते हैं जिनके साथ हम बड़े होते हैं। भले ही भाई-बहनों के साथ आपकी नोकझोंक होती हो लेकिन मुसीबत आने पर वह सबसे पहले आपके साथ खड़े होते हैं। भाई-बहनों को प्यार जताने के लिए हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग्स डे मनाया जाता है। इस दिन भाई-बहन एक-दूसरे के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और एक-दूसरे के लिए प्यारे मैसेज लिख सकते हैं। अगर आप इस खास दिन पर अपने भाई-बहनों को प्यारे मैंसेज भेजना चाहते हैं तो यहां देखिए मैसेज।
बहन को भेजें ये प्यारे मैसेज
1) उसकी छाया में चलकर,
उसका ही साया बनना है,
खुशियों की खातिर उसकी पीड़ाओं से भी लड़ना है,
कैसे न हो गर्व मुझे,
उसका भाई होने पर
जो मुझ जुगनू को रोशन करती,
वो बस मेरी बहना है।
2) आशाओं की किरण ओझिल हो नहीं सकती,
नारी भी कभी यूं ही अबला हो नहीं सकती,
मेरी बहन को देखा मैंने,
जो वीरांगना की परिभाषा हैं,
उसके होने पर मैं निर्भय,
वो मेरी विजय की आशा है।
3) मां की ममता भी हैं तुझमें,
है तुझमें पिता सा अकड़पन भी
दोस्ती भी अनमोल है तेरी,
अनमोल है तेरा लड़कपन भी।
4) शर्म नहीं तू गर्व हैं बहना,
मेरी कलम का लिखा तू हर्फ है बहना,
तेरी नीयत मेरी पहचान है बहना,
तू मेरी इकलौती शान है बहना।
5) मैं अकेला रह जाता मायूसी भर के,
जो तू मेरे घर का चिराग ना बनती
मैं फिर कभी ऐसा हसमुख ना होता,
जो तू बहना मेरा मान ना बनती।
6) तू लड़ती है-झगड़ती है,
सुन बहना मेरी रक्षा भी तू ही करती है।
ये पीड़ाएं मुझे छूं न पाए,
क्यों इस चिंता से तू इतना डरती है।
भाई को भेजें ये प्यारे मैसेज
1) तू मेरी ताकत तू मेरी ढाल
भाई तेरे बिन जीवन बेहाल।
2) तेरी हंसी में छुपा मेरा जहान
भाई तू मेरा सच्चा अरमान।
3) लखन को जैसे राम मिले
बलराम को कृष्ण भाई
मुझकों ऐसे ही इस जहां में मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई।
4) तन्हा वह नही रहता है,
जिसके सिर पर बड़े भाई का हाथ होता है,
खुश वही रहता है,
जिसका दोस्त जैसा भाई होता है।
5) जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं।
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।
6) भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नहीं,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।