मेंहदी लगानी नहीं आती तो देख लें ये 5 कमाल के हैक, पड़ोसन भी करेगी डिजाइन की तारीफ Vat Savitri 2025 5 simple hacks to apply Mehndi on Hands for beginners, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनVat Savitri 2025 5 simple hacks to apply Mehndi on Hands for beginners

मेंहदी लगानी नहीं आती तो देख लें ये 5 कमाल के हैक, पड़ोसन भी करेगी डिजाइन की तारीफ

वट सावित्री के व्रत पर मेंहदी लगाने जा रही हैं लेकिन मेंहदी लगाने में हाथ जरा तंग है, तो ये कमाल के हैक आपके बड़े काम आ सकते हैं। इन टिप्स की मदद से आप आसानी से सुंदर डिजाइन बनाकर तैयार कर सकती हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
मेंहदी लगानी नहीं आती तो देख लें ये 5 कमाल के हैक, पड़ोसन भी करेगी डिजाइन की तारीफ

करवाचौथ की ही तरह वट सावित्री का व्रत भी सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन वो अपने अखंड सौभाग्य और पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। सुहागिन महिलाओं का त्यौहार है तो जाहिर है सजना-संवारना तो होगा ही। इस दिन हर सुहागिन सोलह शृंगार कर तैयार होती है और इसी सोलह शृंगार में शामिल हैं मेंहदी भरे हाथ भी। अगर आप भी वट सावित्री व्रत के लिए हाथों पर मेंहदी लगाने की सोच रही हैं लेकिन आपको मेहंदी लगाना नहीं आता है तो ये आसान टिप्स आपकी बड़ी मदद कर सकती हैं। अब हर बार किसी और से मेंहदी लगवाना पॉसिबल नहीं होता, ऐसे में घर पर ही आप इन टिप्स की मदद से आसानी से मेंहदी का सुंदर डिजाइन बनाकर तैयार कर सकती हैं।

सबसे पहले सही तरह से पकड़ें कोन

मेंहदी लगाने से पहले उसकी कोन को सही ढंग से पकड़ना बेहद जरूरी है। अगर आपको मेहंदी लगाना नहीं आता है तो शुरुआत में आपको कोन को ठीक पेन की तरह पकड़ना चाहिए। पेन की तरह उसे आगे की और से पकड़ें और हल्का हल्का दवाब देते हुए डिजाइन को ड्रॉ करें। इससे मेंहदी लगाना आसान होगा।

मेंहदी की आउटलाइन करें तैयार

ज्यादा सोचना ना पड़े इसके लिए पहले ही मेंहदी की एक बेसिक आउटलाइन बनाकर तैयार कर लें। आप कोई भी बेसिक डिजाइन बनाकर पूरे हाथ को भर सकती हैं, जैसे बड़ा फूल, मोर, पत्ती, पान के पत्ते की शेप आदि। अब बस आपको इसे भरना होगा। कोई भी एक सिंपल डिजाइन लें और सारी शेप को भरती जाएं। ये देखने में काफी सुंदर भी लगेगा और हेवी मेंहदी लुक भी आएगा।

आसान है मंडला मेंहदी लगाना

मेंहदी लगाने में हाथ तंग है तो बाकी डिजाइन छोड़िए, मंडला मेंहदी ट्राई कीजिए। ये डिजाइन बनाने में आसान रहता है और देखने में तो ट्रेंडी लगता ही है। इसके लिए बस हथेली के बीचों-बीच एक गोला बना लें और फिर उसके चारों ओर पत्तियां, डॉट्स या कोई भी आसाना डिजाइन बना लें। गोल शेप बनाने के लिए आप चूड़ी या सिक्का इस्तेमाल कर सकती हैं।

कुछ ना समझ आए तो लगा लें ब्रेसलेट मेंहदी

मेंहदी लगानी नहीं आती है तो भी ये फैंसी डिजाइन आप झटपट बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस अपनी कलाई पर एक ब्रेसलेट नुमा बैंड बना लेना है। अब इसे आप फूल-पत्ते, डॉट्स आदि बनाकर भर सकती हैं। इसके साथ ही उंगलियों पर भी आप फूल पत्तों की सुंदर बेल बनाकर तैयार कर सकती हैं। ये मिनिमल डिजाइन काफी ट्रेंडी भी रहेगा और देखने में बेहद सुंदर लगेगा।

जुगाड़ से बनाएं मेंहदी के सुंदर डिजाइन

जरूरी नहीं कि आप कोन से ही मेंहदी लगाएं। कई और भी आसान जुगाड़ हैं, जिनसे आप मेंहदी का सुंदर डिजाइन बनाकर तैयार कर सकती हैं। जैसे, मेंहदी के पेस्ट में ईयरबड को डिप करें और हाथों पर डॉट्स बनाकर तैयार कर लें। आप इससे हल्का सा स्मजिंग इफेक्ट भी बना सकती है। पूरे हाथ पर मेंहदी लगा लें, फिर कंघे की मदद से उसपर पैटर्न उकेर लें। इसी तरह हथेली पर छोटी-छोटी बिंदी लगाकर, आप पैटर्न को ट्रेस कर सकती हैं। चम्मच की बैक साइड से भी पत्ती का शेप बनाया जा सकता है, वहीं चूड़ियां और सिक्के गोल डिजाइन बनाने में काम आ सकते हैं।

(Image Credit: Pinterest)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।