कामजोर पाचन तंत्र दोगुनी स्पीड से करेगा काम, बेहतर डायजेशन के लिए करें ये काम How to improve digestion naturally at home, फिटनेस टिप्स - Hindustan

कामजोर पाचन तंत्र दोगुनी स्पीड से करेगा काम, बेहतर डायजेशन के लिए करें ये काम

खराब पाचन की वजह से ज्यादातर लोगों को अपच-खट्टी डकार और कब्ज की समस्या होती है। इससे निपटने के लिए पाचन तंत्र का ठीक से काम करना जरूरी है। यहां जानिए घर पर नैचुरल तरीके से डायजेशन सिस्टम को कैसे इंप्रूव कर सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
कामजोर पाचन तंत्र दोगुनी स्पीड से करेगा काम, बेहतर डायजेशन के लिए करें ये काम

खाना खाने के बाद कुछ लोग पेट में भारीपन महसूस करते हैं। ऐसा पाचन संबंधी समस्याओं के कारण हो सकता है। खराब पोषण, खाने से एलर्जी, दवाएं या फिर इंफेक्शन की वजह से पाचन तंत्र पर असर हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति का पाचन खराब है तो इससे ओवरऑल हेल्थ पर असर हो सकता है। इसलिए समय रहते पाचन तंत्र को बेहतर तरीके से काम करने के लिए कुछ तरीकों को अपना सकते हैं। यहां जानिए घर पर नैचुरल तरीके से पाचन क्रिया कैसे सुधारें।

1) हाई फाइबर वाला खाना खाएं

अपने खाने में भरपूर मात्रा में फल, सब्जियां, साबुत अनाज, फलियां और मेवे शामिल करें। फाइबर मल को भारी बनाता है, जिससे मल त्यागना आसान हो जाता है।

2) हाइड्रेटेड रहें

पाचन में मदद करने और कब्ज को रोकने के लिए दिन भर में खूब पानी पिएं।

3) तनाव को प्रबंधित करें

तनाव का पाचन पर बुरा असर हो सकता है। गहरी सांस लेने या ध्यान जैसी आराम तकनीकों की प्रेक्टिस करें।

4) नियमित रूप से एक्सरसाइज करें

शारीरिक एक्टिविटी पाचन तंत्र को बूस्ट करती है और आंतों के जरिए खाने को आगे बढ़ाने में मदद करती है।

5) खाने को अच्छी तरह से चबाएं

अगर आप खाने को अच्छी से चबाकर खाते हैं तो इससे मुंह में खाने को तोड़ने में मदद करता है, जिससे पेट पर बोझ कम होता है,।

6) हर्बल उपचार दें

अदरक, पुदीना और कैमोमाइल अपने पाचन फायदों के लिए जाने जाते हैं। इन चीजों से बनी चाय भी आप पी सकते हैं।

7) पर्याप्त नींद लें

पाचन सहित ओवरऑल हेल्थ के लिए पर्याप्त नींद जरूरी है। आप सोने और उठने का समय तय करें।

8) ट्रिगर खाने की चीजों को पहचानें

कुछ खाने की चीजें पाचन संबंधी समस्याओं को ट्रिगर कर सकती हैं। जैसे फैट वाली खाने की चीज, पैकेज खाने की चीज और चीनी वाली खाने की चीजों से बचें।

ये भी पढ़ें:परेश रावल ने घुटने की चोट ठीक करने के लिए पी पेशाब, जानिए इस पर एक्सपर्ट की राय
ये भी पढ़ें:क्या टॉयलेट सीट का ढक्कन बंद करना जरूरी है?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।